टेस्ट सीरीज में हार के बदले की शुरुआत टीम इंडिया ने कर दी है. कार्डिफ वनडे में धोनी ब्रिगेड ने इंग्लैंड की टीम को 133 रनों के भारी अंतर से हरा दिया.
भारत की जीत के हीरो रहे खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना. ऐसे समय में जब भारत ने 150 से भी कम रनों पर चार विकेट खो दिए थे, सुरेश रैना ने पारी को संभाला और 73 गेंदों में अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया.
भारतीय गेंदबाजों ने भी अंग्रेज बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया. इंग्लैंड की टीम सिर्फ 161 रनों पर ऑल आउट हो गई.
भारत की ओर से कप्तान धोनी ने भी 52 रनों की अहम पारी खेली.
कार्डिफ की पिच भारतीय स्पिनरों पर भी मेहरबान रही. रविंद्र जडेजा ने चार और अश्विन ने दो विकेट लिए.
भारतीय टीम ने 50 ओवर में 304 रन बनाए थे. एक पारी के बाद मैच में बारिश हो गई. जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के तहत इंग्लैंड को 47 ओवर में 295 रनों का लक्ष्य दिया गया.
इंग्लैंड की बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक तक पूरा नहीं कर सका. इंग्लैंड के पांच बल्लेबाज तो दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके.
धोनी ने मैच जीतने के बाद कहा कि बारिश के वजह से उनके गेंदबाजों को मदद मिली.