शादी की बाद अपना पहला मैच खेल रहे आर अश्चिन ने भी वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटका कार मेहमानों की पहली पारी सस्ते में समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए 284 रन की दरकार है.
दिन का खेल खत्म होने पर डेरेन ब्रावो (38) और शिवनारायण चंद्रपाल (24) क्रीज पर डटे हुए थे. दोनों चौथे विकेट के लिए 34 रन जोड़ चुके हैं.
इस बीच भारत के पास अपनी सबसे बड़ी टेस्ट जीत दर्ज करने का मौका है. भारत ने 2007 में ढाका में बांग्लादेश को पारी और 239 रन से हराया था जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 112 रन की सबसे बड़ी जीत उसने मुंबई में 2002 में दर्ज की थी.
नई दिल्ली में पहले टेस्ट में पांच विकेट की जीत के साथ तीन टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा भारत श्रृंखला में निर्णायक बढ़त हासिल करने से सिर्फ सात विकेट दूर है जबकि वेस्टइंडीज को पारी की हार टालने के लिए 284 रन की दरकार है.
वेस्टइंडीज ने 478 रन के विशाल अंतर से पिछड़ने के बाद एड्रियन बराथ (62) और किर्क एडवर्डस (60) के अर्धशतकों की मदद से बेहतर खेल दिखाया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी भी की.
भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 631 रन पर घोषित करने के बाद ओझा (64 रन पर चार विकेट) और यादव (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को पहली पारी में सिर्फ 153 रन पर ढेर कर दिया.
प्रज्ञान ओझा और उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज को फॉलोआन के लिए मजबूर करने के बाद दूसरी पारी में 195 रन तक मेहमान टीम के तीन विकेट चटकाकर दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन जीत की ओर कदम बढ़ाये.