चौथा : 2003 (सेंचुरियन)
सौरव गांगुली
की कप्तानी में भारतीय टीम इस संस्करण में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन
ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इस विश्व कप में भारत ने पाकिस्तान को भी छह
विकेट से शिकस्त दी थी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए
सईद अनवर (101) के शतक की बदौलत सात विकेट खोकर 273 रन बनाए. भारत ने
पाकिस्तान के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए 45.4 ओवर में चार विकट
खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए. 'मैन ऑफ द मैच' तेंदुलकर ने 98 रनों की अहम
पारी खेली.
यहां बताना जरूरी है कि 2007 में भी आईसीसी विश्व कप खेला
गया था, लेकिन भारत ग्रुप स्तर से ही बाहर हो गया था और इस कारण दोनों
टीमों के बीच कोई मुकाबला नहीं हो सका था. पाकिस्तानी टीम भी ग्रुप दौर से
बाहर हो गई थी. यह वही विश्व कप था, जिसमें पाकिस्तानी कोच बॉव वूल्मर अपने
होटल के कमरे में मृत पाए गए थे. वूल्मर की मौत के कारणों का अब तक खुलासा
नहीं हो सका है.