भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के बूते फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 10 रनों से पराजित कर दिया.
भारत की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी ईशांत शर्मा ने की. उन्होंने तीन विकेट झटके.
यूनुस खान को भुवनेश्वर कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया.
अपना पहला एकदिवसीय मैच खेलने वाले शमी अहमद ने एक विकेट हासिल किया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया.
भारतीय बल्लेबाजों का फ्लाप शो फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी बदस्तूर जारी रहा जहां प्रतिष्ठा से जुड़े तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में पाकिस्तान के सामने पूरी टीम 43.4 ओवर में 167 रन पर ढेर हो गयी.
मोहम्मद इरफान की तेज और स्विंग लेती गेंदों के सामने फिर से भारत का शीर्ष क्रम नहीं चल पाया.
मोहम्मद इरफान ने पाकिस्तान की ओर से 7 ओवर में 28 रन खर्चकर 2 विकेट झटके.
उमर गुल के हिस्से में एक विकेट गया. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को आउट किया.
विकेट झटकने के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी.
सुरेश रैना के खिलाफ एलबीडबल्यू की अपील करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी.
जुनैद खान की तेज और स्विंग लेती गेंदों के सामने फिर से भारत का शीर्ष क्रम नहीं चल पाया.
युवराज सिंह अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 23 रन के निजी स्कोर पर वे आउट हो गए.
युवराज सिंह ने अपनी छोटी सी पारी के दौरान चार चौके जड़े.
कोहली (7) ने जुनैद की गेंद को शरीर का इस्तेमाल किये बिना रक्षात्मक खेलना चाहा लेकिन वह उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्लिप में यूनिस खान के सुरक्षित हाथों में चली गयी.
विकेट हासिल करने के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर.
सर्दी के मौसम भी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दर्शकों का उत्साह देखने योग्य था.
स्टंप की गेंद को बाहर जाने देते हुए सुरेश रैना.
युवराज सिंह के आउट होने के बाद जश्न मनाते हुए पाकिस्तानी क्रिकेटर.
धोनी के खिलाफ अपील करते हुए पाकिस्तान विकेटकीपर कमरान अकमल.
पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल ने इस मुकाबले में पांच विकेट झटके. उन्होंने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
भारत-पाकिस्तान के अन्य मुकाबलों की तरह यह मैच भी हाईवोल्टेज मुकाबला था.
चेहरे पर तिरंगा और पाकिस्तानी झंडे जैसे अनोखी चित्रकारी बनाए हुए एक प्रशंसक.
चेहरे पर तिरंगा. तिरंगा में चेहरा. यह तो आप ही तय करें.
पहले दो वनडे की तुलना में इस मुकाबले में ज्यादा पाकिस्तानी प्रशंसक स्टेडियम में दिखे.
मैच के दौरान विग ठंड से बचने के भी काम आ जाता है.
दिल्ली की सर्दी में अनोखे अंदाज में एक प्रशंसक.
भले ही हमारे बीच बॉर्डर की लकीर हो, पर क्रिकेट हमें जोड़ता है.
दिल्ली वनडे के लिए बॉर्डर पार से कई पाकिस्तानी दर्शक मैच का लुत्फ उठाने आए हुए थे.
प्रशंसकों में से एक जाना पहचाना चेहरा.
कैमरे के लिए पोज करता हुआ पाकिस्तान का एक समर्थक.