एडिलेड में खेले गए रोमांचक वनडे में भारत मे ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया.
आखिरी ओवर तक खिंचे बेहद रोमांचक मुकाबले में उसने कंगारुओं को 4 विकेट से हरा दिया.
भारत की तरफ से गौतम गंभीर 92 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे.
उन्हें ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.
गंभीर ने शानदार पारी खेली, लेकिन वह सेंचुरी से चूक गए.
92 रन पर मैके के बॉल पर एलबीडब्ल्यू हो गए.
सुरेश रैना ने भी इस मैच में एक जिम्मेदारी भरी पारी खेली.
गंभीर और रोहित शर्मा ने पारी को संभाला लेकिन 33 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा आउट हो गए.
चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही.
दोनों ओपनर सहवाग और गौतम गंभीर संभल कर बैटिंग कर रहे थे, तभी सहवाग ने अपना धैर्य खो दिया. 20 रन के निजी स्कोर पर सहवाग मैके के शिकार बन गए.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनिंग के लिए उतरे पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को विनय कुमार ने 6 रन पर ही आउट कर दिया.
माइकल क्लार्क (38) को उमेश यादव ने पविलियन भेजकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया.
ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट पीटर फॉरेस्ट का गिरा.
फॉरेस्ट ने तेजी से खेलते हुए 66 रन बनाए. फॉरेस्ट का विकेट उमेश यादव ने लिया.
ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट डेविड हसी के रूप में गिरा.
हसी का विकेट जहीर खान ने लिया.
टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव और विनय कुमार ने 2-2 और जहीर खान ने एक विकेट चटकाए.