सिक्सर किंग युवराज सिंह के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और अशोक डिंडा के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिये गये तीन विकेटों से भारत ने उतार-चढ़ाव भरे दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 11 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई.
भारत को इस मैच में घरेलू दर्शकों का खूब समर्थन मिला. अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में लोगों ने जमकर टीम इंडिया की हौसला अफजाई की.
अजिंक्य रहाणे ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी की शुरुआत की. रहाणे ने 26 गेंदों पर 28 रनों की अहम पारी खेली.
गंभीर ने पांचवां ओवर करने के लिये आये गुल पर तीन चौके लगाये लेकिन इस तेज गेंदबाज ने चतुराई दिखायी और अगली गेंद धीमी की, गंभीर तेजी से बदलाव में गच्चा खाकर एलबीडब्ल्यू आउट हो गये. गंभीर ने 21 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज रहे उमर गुल. गुल ने भारत के चार विकेट झटके.
युवराज सिंह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का अर्धशतक पूरा करने वाले दुनिया के पांचवें और भारत के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सात छक्के लगाकर यह उपलब्धि हासिल की.
पांच साल पहले डरबन में इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज के नाम पर अब 33 मैच में 54 छक्के दर्ज हैं.
धोनी ने 23 गेंद पर 33 रन बनाये. उन्होंने इस बीच युवराज सिंह के साथ चौथे विकेट के लिये रिकॉर्ड 97 रन की साझेदारी की जिससे भारत आखिरी पांच ओवर में 74 रन बटोरकर कुल पांच विकेट पर 192 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा.
पाकिस्तान की ओर से अहमद शहजाद ने 29 गेंदों पर 31 रनों की तेज पारी खेली और नासिर जमशेद के साथ मिलकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई.
युवराज सिंह बल्ले से कमाल दिखाने के बाद गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान का अहम विकेट झटका. युवराज सिंह की गेंद पर शहजाद स्टंप आउट हुए.
अशोक डिंडा के महत्वपूर्ण मोड़ पर लिये गये तीन विकेटों से भारत ने उतार-चढ़ाव भरे दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान को 11 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कराई.
डिंडा ने उमर अकमल को क्लीन बोल्ड किया. उमर अकमल ने 24 रनों की पारी खेली.
भारत की जीत और मोदी के लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की खुशी प्रशंसकों ने कुछ यूं जाहिर की.
सैकड़ों की संख्या में लोग इस मैच का मजा लेने के लिए मोटेरा स्टेडियम पहुंचे.
सचिन तेंदुलकर भले ही वनडे और टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन ये पोस्टर बताता है कि उनकी उपलब्धि ने उन्हें लोगों के दिलों में बैठा दिया है.
लोगों ने चेहरे पर तिरंहा पेंट कराकर भारतीय टीम को समर्थन दिया.
स्टेडियम के बाहर का नजारा दिखा रहा है कि जब भारत पाकिस्तान आमने सामने होते हैं तो हर कोई इस मैच का गवाह बनना चाहता है.