नामची भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया और भारत ऑस्ट्रेलिया से बॉक्सिंग डे टेस्ट हार गया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मेलबर्न टेस्ट में 122 रनों से परास्त किया.
पूरे टेस्ट मैच में गेंदबाजों का जलवा रहा, भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों तरफ के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करके नामी बल्लेबाजों के पांव उखाड़ दिए.
भारतीय ओपनर गौतम गंभीर को पोंटिंग के हाथों कैच आउट करने के बाद खुशी में झूमते ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पीटर सिडल.
आर अश्विन का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पीटर सिडल.
भारत का पहला विकेट वीरेन्द्र सहवाग के रूप में गिरा और उनके आउट होने के साथ ही धीरे-धीरे जीत की की उम्मीदें भी धूमिल होती चली गईं.
जहीर खान को आउट करने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेटिंसन.
मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने के बाद प्रसन्न मुद्रा में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हिलफिनाहस.
... और इस तरह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पेटिंसन ने भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ के डिफेंस में दरार ढूंढ़ ली.