scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सिडनी में भारत की करारी हार

सिडनी में भारत की करारी हार
  • 1/13
टीम में मतभेद की अटकलों से जूझ रही भारतीय टीम फिर से बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण अहम मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया से 87 रन से हारकर त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला की खिताबी दौड़ से लगभग बाहर हो गयी.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 2/13
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत से अंक तालिका में सात मैचों में चार जीत से 19 अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गयी है.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 3/13
वर्ष 2008 में ‘मंकीगेट’ घटना का गवाह रहा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मैदान पर भारतीयों द्वारा 24वें ओवर में डेविड हस्सी के खिलाफ ‘आब्स्ट्रक्शन आफ द फील्ड’ की अपील चर्चा का विषय रही जिसे मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर साइमन फ्राई के निर्देश पर खारिज कर दिया और फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा.
Advertisement
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 4/13
भारत ने रोटशेन प्रणाली को नहीं अपनाया और तीनों शीर्ष बल्लेबाजों को मैदान पर उतारा लेकिन इसका उसे कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर लंबी पारियां नहीं खेल पाये.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 5/13
अगर वह 28 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ बोनस अंक हासिल करता है और ऑस्ट्रेलिया दो मार्च को अंतिम लीग मैच में श्रीलंका को हरा देता तो भारत फाइनल में पहुंच सकता है.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 6/13
भारत के 10 अंक हैं और अगर मगर में सकारात्मक परिणाम हासिल करने पर ही वह फाइनल में पहुंच पाएगा.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 7/13
विराट कोहली ने 21, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14, आर अश्विन ने 26 और इरफान पठान ने 22 रन बनाये.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 8/13
वर्ष 2008 में ‘मंकीगेट’ घटना का गवाह रहा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मैदान पर भारतीयों द्वारा 24वें ओवर में डेविड हस्सी के खिलाफ ‘आब्स्ट्रक्शन आफ द फील्ड’ की अपील चर्चा का विषय रही जिसे मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर साइमन फ्राई के निर्देश पर खारिज कर दिया और फैसला बल्लेबाज के पक्ष में रहा लेकिन भारतीय पारी के सातवें ओवर के दौरान सचिन तेंदुलकर का रन आउट भी काफी तनावपूर्ण बन गया.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 9/13
ब्रेट ली के ओवर की अंतिम गेंद पर गंभीर ने तेंदुलकर को एक रन के लिए बुलाया और वह रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन रन पूरा करने के दौरान ली तेंदुलकर के रास्ते में खड़े थे और डेविड वार्नर ने उन्हें रन आउट कर दिया.
Advertisement
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 10/13
तेंदुलकर ने हताशा में अपने हाथ हवा में उठाए लेकिन स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर साइमन टफेल और बिली बोडेन ने चर्चा के बाद बल्लेबाज के खिलाफ फैसला सुनाया.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 11/13
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 14वें ओवर में 57 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी लेकिन डेविड वार्नर, डेविड हस्सी और मैथ्यू वेड के अर्धशतकों से चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 12/13
विनय कुमार की मांसपेशियों में खिंचाव की चोट के कारण अंतिम एकादश में शामिल प्रवीण कुमार ने शुरू में दो विकेट चटकाकर अच्छी शुरूआत दिलाई.
सिडनी में भारत की करारी हार
  • 13/13
उमेश यादव ने अंतिम दो ओवर में दो विकेट हासिल किये लेकिन सहवाग आश्चर्यजनक पैकेज साबित हुए जिन्होंने अपने नौ ओवर में 43 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. अंतिम दस ओवर में भारत ने केवल 47 रन ही खर्च किए.
Advertisement
Advertisement