विकेट लेने के बाद खुशी से हवा में उछल पड़े प्रज्ञान ओझा.
अपनी पारी के दौरान शॉट खलते हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर.
जैसे-जैसे इंग्लैंड के विकेट गिरते गए भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे की मुस्कान बढ़ती गई.
पारी के दौरान शॉट खेलते मैट प्रायर और गेंद से बचते चेतेश्वर पुजारा.
अपनी 206 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत चेतेश्वर पुजारा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अपने नाम किया.
विकेट मिलने की खुशी कुछ इस अंदाज में बयान की प्रज्ञान ओझा ने.
प्रज्ञान ओझा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया.
बेहतरीन गेंदबाजी का फायदा ओझा को मिला और वह भारत के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं.
टीम इंडिया के मैच जीतने पर बधायी देते इंग्लैंड के खिलाड़ी.
मैच के दौरान ऐसे लम्हे भी देखे गए.
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मैच के पांचवे दिन भारत को जीत दिलायी.
पहला टेस्ट जीतने के साथ ही टीम इंडिया 4 टेस्ट की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.
चेतेश्वर पुजारा ने ‘दूसरी दीवार’ बनने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाते हुए मैच के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ा जबकि इंग्लैंड ने स्पिनरों के सामने शुरू में ही तीन विकेट गंवाए जिससे भारत ने पहले टेस्ट मैच पर पकड़ मजबूत कर ली.
चेतेश्वर पुजारा की होने वाली पत्नी पूजा भी इस दौरान अहमदाबाद में नजर आईं. चेतेश्वर के दोहरे शतक की खुशी पूजा के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.
इसके साथ ही पुजारा पाकिस्तान के जहीर अब्बास, वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्डस और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ के साथ विशिष्ट क्लब में शामिल हो गये. इन सभी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले मैच में ही दोहरा शतक लगाया है.
युवराज सिंह ने 151 गेंदों पर 74 रनों की शानदार पारी खेली.
पुजारा ने दूसरे दिन युवराज सिंह (74) के साथ पांचवें विकेट के लिये 130 रन की साझेदारी की.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खत्म होने तक टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 323 रन बनाए. पहले दिन चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट के अपने दूसरे शतक से महज दो रन दूर गए. पुजारा 98 रन बनाकर नाबाद लौटे.
अनुभवी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें 13 रन के निजी योग पर स्वान ने समित पटेल के हाथों कैच कराया. तेंदुलकर ने पुजारा के साथ मिलकर पहले दिन तीसरे विकेट के लिए 26 रन जोड़े.
तेंदुलकर का विकेट भी स्वान के खाते में गया. सचिन को पवेलियन भेजने की खुशी स्वान के चेहरे पर साफ झलक रही थी. स्वान ने अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट झटके.
वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में 134 रन की साझेदारी की जो इन दोनों के बीच पिछली 16 पारियों और लगभग दो साल बाद पहले विकेट के लिये पहली शतकीय भागीदारी रही.
इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में पहले दिन ग्रीम स्वान के अलावा कोई भी गेंदबाज भारतीय विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हुआ.