scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत

हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 1/13
हैदराबाद टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय फिरकी गेंदबाज आर अश्विन और प्रज्ञान ओझा के नाम रहा. दोनों ने मिलकर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड को 106 रनों तक पांच झटके दे दिए हैं. अश्विन ने तीन जबकि ओझा ने दो विकेट झटके. न्यूजीलैंड पहली पारी के आधार पर अभी भी भारत से 332 रन पीछे है.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 2/13
कप्तान रोस टेलर का विकेट टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहा. टेलर के पवेलियन लौटने की खुशी पूरी टीम इंडिया के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 3/13
सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल आर अश्विन की गेंद पर विराट कोहली को कैच थमाकर पवेलियन लौटे.
Advertisement
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 4/13
हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेजबान भारत ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ढ़केल दिया. प्रज्ञान ओझा ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया. ओझा ने ब्रेंडन मैक्कुलम को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 5/13
ब्रेंडन मैक्कुलम ने कुछ अच्छे शॉट्स जरूर खेले लेकिन 22 रनों से ज्यादा का योगदान नहीं दे सके.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 6/13
टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. न्यूजीलैंड के गेंदबाज जीतेन पटेल ने कप्तान धोनी को पवेलियन भेजकर कीवी टीम को बड़ी सफलता दिलाई.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 7/13
न्यूजीलैंड के कप्तान रोस टेलर और विकेटकीपर क्रूगर वैन विक अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 8/13
धोनी और पुजारा के बीच छठे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर मैदान के चारो ओर रन बटोरे और टीम का स्कोर 387 तक पहुंचाया.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 9/13
मैच के पहले दिन 119 रनों से आगे खेलते हुए पुजारा ने अपनी पारी तो 150 रनों के पार पहुंचाया. 150 रन पूरा करने बाद पुजारा ने कुछ इस अंदाज में सलामी दी.
Advertisement
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 10/13
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 73 रनों की उपयोगी पारी खेली. इस दौरान कैप्टन कूल ने 147 गेंदों का सामना किया और 6 चौके के साथ एक छक्का भी जड़ा.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 11/13
धोनी और पुजारा ने हैदराबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र में सकारात्मक बल्लेबाजी करते हुए भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 12/13
दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान धोनी ने शुरू से ही दिखा दिया कि भारत तेजी से रन बटोरना चाहता है.
हैदराबाद टेस्ट Day-2: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत मजबूत
  • 13/13
चेतेश्वर पुजारा के कुछ क्लासिक शॉट्स ने राहुल द्रविड़ की याद ताजा कर दी. इस पारी के बाद से उनकी तुलना द्रविड़े से की जा रही है.
Advertisement
Advertisement