आर अश्विन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के बूते भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया.
सीरीज में अपना पहला वनडे मैच खेल रहे जहीर खान लय में दिखे. जहीर ने अपने नियमित 10 ओवर में 44 रन खर्चकर 2 विकेट हासिल किए.
प्रवीण कुमार श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में खासे महंगे साबित हुए. उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए 10 ओवर में 54 रन खर्चे.
श्रीलंका की ओर से दिनेश चंदीमाल ने सर्वाधिक 64 रन बनाए.
सचिन तेंदुलकर का विकेट हर विपक्षी टीम के लिए अहम होता है. मास्टर ब्लास्टर का विकेट झटकने के बाद जश्न मनाते हुए एंजिलो मैथ्यूज.
विकेटकीपिंग के लिहाज से धोनी के लिए यह मैच शानदार रहा. तिशारा परेरा को स्टंप आउट करने के बाद अपील करते हुए धोनी.
एक समय भारतीय पारी डगमगा गई थी. जिसे रवींद्र जडेजा ने संभाला. उन्होंने 27 रन की उपयोगी पारी खेली.
विराट कोहली ने इस मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा.
विराट कोहली को बल्लेबाजी करते वक्त चोट भी लगी. चोट लगने के बाद विराट से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर.
सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में 48 रन बनाए. जिस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े.
शतकों के महाशतक का दबाव सचिन तेंदुलकर एक बार फिर दिखा. सचिन 48 रन के निजी स्कोर पर एंजिलो मैथ्यूज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.