scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष

पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 1/11
आर अश्विन के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के बूते भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 2/11
सीरीज में अपना पहला वनडे मैच खेल रहे जहीर खान लय में दिखे. जहीर ने अपने नियमित 10 ओवर में 44 रन खर्चकर 2 विकेट हासिल किए.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 3/11
प्रवीण कुमार श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में खासे महंगे साबित हुए. उन्होंने बिना कोई विकेट हासिल किए 10 ओवर में 54 रन खर्चे.
Advertisement
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 4/11
श्रीलंका की ओर से दिनेश चंदीमाल ने सर्वाधिक 64 रन बनाए.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 5/11
सचिन तेंदुलकर का विकेट हर विपक्षी टीम के लिए अहम होता है. मास्टर ब्लास्टर का विकेट झटकने के बाद जश्न मनाते हुए एंजिलो मैथ्यूज.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 6/11
विकेटकीपिंग के लिहाज से धोनी के लिए यह मैच शानदार रहा. तिशारा परेरा को स्टंप आउट करने के बाद अपील करते हुए धोनी.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 7/11
एक समय भारतीय पारी डगमगा गई थी. जिसे रवींद्र जडेजा ने संभाला. उन्होंने 27 रन की उपयोगी पारी खेली.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 8/11

विराट कोहली ने इस मैच में 77 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जड़ा.

पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 9/11
विराट कोहली को बल्लेबाजी करते वक्त चोट भी लगी. चोट लगने के बाद विराट से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर.
Advertisement
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 10/11
सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाबले में 48 रन बनाए. जिस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े.
पर्थ में भारत ने चखा जीत का स्वाद | सचिन पर विशेष
  • 11/11
शतकों के महाशतक का दबाव सचिन तेंदुलकर एक बार फिर दिखा. सचिन 48 रन के निजी स्कोर पर एंजिलो मैथ्यूज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
Advertisement
Advertisement