पिछले तीन सीजन में यहां डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें, पहला टेस्ट तीन दिन तक चला था, दूसरा चार दिन तक और तीसरा टेस्ट पांचवें दिन के पहले सत्र तक चला था. हॉग ने कहा कि डे-नाइट टेस्ट में गुलाबी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए घास की अतिरिक्त परत को छोड़ा गया है और उन्हें नहीं लगता कि गुरूवार से शुरू हो रहे लाल गेंद के टेस्ट मैच के लिए पिच में कोई बदलाव करना चाहिए.