भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. मैच की पूर्व संध्या बारिश के कारण टीम इंडिया प्रैक्टिस नहीं कर पाई. लेकिन टीम ने पार्क में फुटबॉल खेल अपना समय बिताया.
ईस्ट जोन के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने कहा, "हमें मैदान तैयार करने के लिए कम से कम दो घंटे धूप की जरूरत है. हमारे पास सभी साधन मौजूद हैं." अगर विकेट को ज्यादा समय तक कवर के अंदर रखा जाता है और उसे धूप नहीं मिलती है तो यह तेज गेंदबाजों को शुरूआत में मदद कर सकती है.