scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

T20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी टीम इंडिया, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?

Team India
  • 1/5

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही. उसे वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में जीत हासिल करने से टीम इंडिया के खिलाड़ियों का आत्मविश्वास लौट आया है. खुद कप्तान विराट कोहली ने माना है कि तीसरे और अंतिम वनडे में मिली सांत्वना भरी जीत सही समय पर आई, जो बचे हुए दौरे के लिए मनोबल बढ़ाएगी.

India vs Australia
  • 2/5

ऑस्ट्रेलिया दौरे में अब तीन टी20 मैचों की सीरीज शुक्रवार से शुरू हो रही है. पहला मैच केनबरा में भारतीय समयानुसार दोपहर 1.40 बजे शुरू होगा. बाकी के दो मुकाबले सिडनी में 6 और 8 दिसंबर को होंगे. टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड निश्चित रूप से उत्साहजनक है.

Team India
  • 3/5

टी20 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर भारी है. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक दोनों के बीच 9 मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 3 में जीत मिली, जबकि भारत ने 5 में बाजी मारी है. एक मैच बेनतीजा रहा. टी20 में दोनों के बीच अब तक कुल 20 मुकाबले हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया को 8 में जीत मिली है, जबकि भारत ने 11 मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा. 

Advertisement
IND vs AUS
  • 4/5

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दोनों के बीच द्विपक्षीय टी20 सीरीज की बात करें, तो अब तक 4 सीरीज खेली गई हैं. एक-एक सीरीज जीतकर ऑस्ट्रेलिया और भारत बराबरी पर हैं. 2018/19 में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे में तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. 

Team India
  • 5/5

टी20 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 8 सीरीज खेली गई हैं. भारत ने 3 सीरीज पर कब्जा किया है, जबकि ऑस्ट्रलियाई टीम ने 2 सीरीज जीती है. 3 सीरीज बराबरी पर छूटी. 

Advertisement
Advertisement