scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 1/8
भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है जो कोविड-19 के बाद उसका पहला दौरा होगा. इसके कार्यक्रम में हालांकि अब थोड़ा बदलाव हो सकता है, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस कार्यक्रम में वो तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी शामिल करने का प्रयास कर रही है जो अब स्थगित हुए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले अक्टूबर में खेली जानी थी.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 2/8
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ले ने साफ कर दिया है कि भारतीय टीम के यहां आने पर उसे सरकारी नियमों के तहत 14 दिन क्वारनटीन रहना होगा. ऐसे में कार्यक्रम में थोड़ी दिक्कत हो सकती है, क्योंकि टी-20 सीरीज के लिए फिर जगह नहीं बच रही है.
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 3/8
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले पर चर्चा चल रही है और विचार किया जा रहा है कि 14 दिन का क्वारनटीन पीरियड सरकार के नियमों और सीए के मुताबिक अनिवार्य है, इसलिए इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को बैठाना मुश्किल साबित हो रहा है. अधिकारी ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में जो प्रोटोकॉल्स हैं उनका पालन करना जरूरी है और यह समझ में भी आता है. इसे लेकर कोई दोहरा रास्ता नहीं है. हम उन चुनौतियों से जूझ रहे हैं जो महामारी ने हमारे सामने रखी है.'
Advertisement
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 4/8
अधिकारी ने कहा, 'अन्य बोर्ड्स के साथ जो तारीखों को लेकर जो बात तय की गई है उसकी पूर्ति करना चुनौती साबित हो रहा है और इसलिए तारीखें और टूर की समय सीमा में बदलाव करना पड़ रहा है और इसका मतलब यह भी है कि हम मैचों को कम करें. 14 दिन के क्वारनटीन का मतलब है कि यह टूर की पूरी लेंथ को कम कर देगा.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 5/8
अधिकारी ने कहा, 'हम इस बात को जानते हैं कि कार्यक्रम फाइनल करने से पहले जरूरी काम किया जाएगा. वह लोग इस कार्यक्रम में टी-20 सीरीज को शामिल करना चाहते हैं. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद भारत को घर में इंग्लैंड के खिलाफ भी खेलना है और इस कार्यक्रम पर काम किया जा चुका है, क्योंकि दिन-रात टेस्ट मैच अहमदाबाद में होना तय है.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 6/8
अधिकारी ने कहा, 'हमें अन्य मैच स्थल देखने होंगे कि वो होटल से कितनी दूर हैं और मौजूदा महामारी को देखते हुए इसी तरह की कई चीजों पर काम करना होगा. उम्मीद है कि साल के अंत तक हमें इस लेकर और स्पष्टता मिल जाएगी. हमारा सरकार के साथ काम करना काफी जरूरी है.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 7/8
ऑस्ट्रेलिया दौरे और भारत-इंग्लैंड सीरीज के बीच के अंतर को लेकर अधिकारी ने कहा, 'आस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज का अंत 17 जनवरी को हो रहा है और अगर टीम को दो दिन का आराम भी मिलता है और फिर टी-20 सीरीज शुरू होती है, उसके मैच एक दिन के अंतराल पर होते हैं तो सीरीज 24 जनवरी को खत्म होगी और इसका मतलब है कि भारतीय टीम 26 जनवरी को वहां से रवाना होगी.'
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज पर गिर सकती है गाज, ये है बड़ी वजह
  • 8/8
अधिकारी ने कहा, 'अगर हम मान भी लें कि तब भारत में क्वारनटीन नियम नहीं होगा फिर भी आप सात-दस दिन के गैप के बिना सीरीज की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि खिलाड़ियों सफेद गेंद से लाल गेंद में सामंजस्य बैठाने के अलावा समय संबंधी चीजों से भी तालमेल बैठाना होगा.'
Advertisement
Advertisement