scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर

पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 1/12
टेस्ट सीरीज में हार से आहत भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में गुरुवार को इंग्लैंड को पांच विकेट से हराकर सीमित ओवरों के मैचों का शानदार आगाज किया.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 2/12
युवराज सिंह के आलराउंड खेल के बाद कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी अच्‍छी पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 3/12
इस मैच में कप्‍तान धोनी का हर फैसला सही दिखा और एक बार फिर उनके और उनकी टीम के अंदर जीत का जज्‍बा दिखाई दिया.
Advertisement
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 4/12
इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अच्छी शुरुआत की लेकिन युवराज के नौवें ओवर में आक्रमण में आने के बाद वह अपनी तेजी बरकरार नहीं रख पाया.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 5/12
एलेक्स हेल्स-56 रन, ल्यूक राइट-34 और जोस बटलर नाबाद 33 रन की उपयोगी पारियों से इंग्‍लैंड ने छह विकेट पर 157 रन बनाये थे.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 6/12
कैंसर को मात देकर क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले युवराज ने अपने कॅरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 7/12
युवराज की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही इस मैच में टीम इंडिया ने वापसी की और इंग्‍लैंड को बड़ा स्‍कोर खड़ा करने से रोक दिया.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 8/12
भारत टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद इस मैच में उतरा था लेकिन उसने छोटे प्रारूप में खुद को इंग्लैंड पर अव्वल साबित किया जो नियमित कप्तान स्टुअर्ट ब्राड और धाकड़ बल्लेबाज केविन पीटरसन के बिना इस मैच में खेलने के लिये उतरा था.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 9/12
भारत की ओर से ओपनिंग में अजिंक्‍य रहाणे और गौतम गंभीर ने अच्‍छी और तेज शुरुआत की.
Advertisement
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 10/12
टेस्‍ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने पहला टी20 जीतकर अपने प्रशंसकों को जश्‍न मनाने का एक मौका दिया.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 11/12
युवराज सिंह ने 21 गेंदों में 38 रन की तूफानी पारी खेलकर इंग्‍लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.
पहले टी20 में दहाड़े भारतीय शेर
  • 12/12
जीत के बाद एक दूसरे को बधाई देते टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी.
Advertisement
Advertisement