मुंबई टेस्ट में इंग्लिश क्रिकेट टीम ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया.
मैच में इंग्लैंड की तरफ से दो शतक लगे थे. कुक ने 122 और केविन पीटरसन ने 186 रनों की अनमोल पारी खेली थी.
इस तरह मेहमान टीम ने चार मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है.
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत हासिल की थी. इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए जीत के लिए 57 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर मैच को चौथे दिन ही खत्म कर दिया.
उसके सलामी बल्लेबाज कप्तान एलिस्टर कुक ने 18 रन और निक कॉम्पटन ने 30 रन बनाए. कॉम्पटन ने 28 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया.
मेहमान कप्तान कुक अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए. कुक बोले कि यह एक शानदार जीत है.
इस मैच में पनेसर ने कुल 11 विकेट अपने नाम किए.
भारतीय टीम की दूसरी पारी 56 रनों की बढ़त के साथ 142 रनों पर सिमट गई थी.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रही गौतम गम्भीर और हरभजन सिंह की जोड़ी भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के अपने इरादे में कामयाब नहीं हो सकी.
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करते हुए अपनी पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 413 रन बनाकर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी.
पीटरसन ने पहली पारी में 186 रन बनाए थे.
मोंटी पनेसर और ग्रीम स्वान के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड की टीम ने ये कारनामा किया.