न्यूजीलैंड दौरे में 5-0 से टी-20 जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे का पहला मैच गंवा चुकी है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शनिवार को ऑकलैंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7.30 बजे शुरू होगा.
पहले मैच में दिशाहीन गेंदबाजी और लचर फील्डिंग टीम इंडिया को भारी पड़ी थी. अब विराट ब्रिगेड के सामने मौजूदा सीरीज बचाने की चुनौती है. न्यूजीलैंड को 1-0 से बढ़त हासिल है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली 'करो या मरो' के इस मुकाबले में कुछ बदलाव करना चाहेंगे. उनके पास पहला मैच गंवाने के बाद बाकी दो मैच जीतने का दबाव है.
ऑकलैंड का ईडन पार्क मैदान छोटा होने से बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होगा. ऐसे में कोहली इस मैच के लिए अपनी रणनीति में बदलाव किया है.
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टी-20 मैच में महंगे साबित हुए थे और पहले वनडे में भी कुछ खास नहीं कर सके. दूसरे वनडे में में मो. शमी को आराम दिया गया है. उनकी जगह नवदीप सैनी को उतारा गया है.
कोहली ने हेमिल्टन में केदार जाधव से एक भी ओवर नहीं कराया. शायद छोटी बाउंड्री की वजह से ऐसा किया गया, लेकिन ऑकलैंड तो मैदान और भी छोटा है.
टीम इंडिया: 11 खिलाड़ी-
पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल
(विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी,
युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह