भारत को आखिरी दो ओवर में 23 रन चाहिये थे, लेकिन जडेजा 49वें ओवर में जिमी नीशाम की गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोम को कैच दे बैठे. जडेजा ने 73 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए जबकि सैनी ने 49 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 15 और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल चार रन बनाकर लौट गए.