scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका

जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 1/10
टीम इंडिया को जिस तरह दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों 22 रनों से हार के बाद सीरीज गंवानी पड़ी वो फैंस को जरूर चुभेगी, क्योंकि इस मैच को विराट की सेना जीत सकती थी.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 2/10
इस मैच में कुछ ऐसे मौके आए जब न्यूजीलैंड की टीम घुटने टेक देती, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी पकड़ ढीली कर दी. जिसका फायदा कीवी टीम ने उठा लिया.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 3/10
रॉस टेलर और काइले जैमीसन ने टीम इंडिया का खेल खराब किया. रॉस टेलर ने नौवें विकेट के लिए काइले जैमीसन के साथ 51 गेंद में 76 रन की साझेदारी की. वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे जैमीसन 24 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए.
Advertisement
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 4/10
एक समय न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 197 रन था, लेकिन इन दोनों ने न्यूजीलैंड का स्कोर 273 रनों तक पहुंचा दिया. न्यूजीलैंड ने आखिरी पांच ओवर में 53 रन बनाए.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 5/10
न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी, लेकिन आखिरी ओवरों में घटिया गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड पर अपनी पकड़ को ढीला कर दिया.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 6/10
274 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया बड़े आराम से हासिल कर सकती थी, लेकिन बल्लेबाजों का फ्लॉप शो भारत की हार का बड़ा कारण बना. पहले वनडे में गेंदबाजों ने इतनी खराब बॉलिंग की जिससे न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 348 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 7/10
दूसरे वनडे मैच में भारत के बल्लेबाजों के ऐसी बल्लेबाजी की जिससे 274 रनों का लक्ष्य भी मुश्किल बन गया. टीम इंडिया 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए कुछ हद तक श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी और 57 गेंदों पर सात चौके तथा एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 55 और नवदीप सैनी ने 45 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 8/10
भारत ने 32वें ओवर में सात विकेट 153 रन पर गंवा दिए थे. इसके बाद जडेजा और सैनी ने 76 रनों की साझेदारी करके मैच को कांटे का बना दिया हालांकि न्यूजीलैंड के लिए पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन ने सैनी को 45वें ओवर में आउट करके न्यूजीलैंड को फिर मैच में लौटाया.
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 9/10
भारत को आखिरी दो ओवर में 23 रन चाहिये थे, लेकिन जडेजा 49वें ओवर में जिमी नीशाम की गेंद पर कोलिन डि ग्रांडहोम को कैच दे बैठे. जडेजा ने 73 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाए जबकि सैनी ने 49 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 45 रन की पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 15 और फॉर्म में चल रहे केएल राहुल चार रन बनाकर लौट गए.
Advertisement
जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, इन कारणों से फिसल गया मौका
  • 10/10
ऑकलैंड में 22 रनों की हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवा दी. पहला वनडे न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे वनडे में भी कीवी टीम ने भारत को हरा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 11 फरवरी को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर व्हाइट वॉश से बचना चाहेगी.
Advertisement
Advertisement