मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेट दिया, लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपने ही गेंदबाजों की उस मेहनत पर पानी फेर दिया.
2/15
पहली पारी में न्यूजीलैंड को 235 रनों पर ऑलआउट करने के बाद भारतीय टीम के फैंस को उम्मीद थी कि इस बेहतरीन मौके का फायदा उठाकर टीम इंडिया न्यूजीलैंड को दबोच लेगी.
3/15
फैंस को उम्मीद थी कि दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में से कोई एक तो बड़ी पारी खेलकर भारत की जीत के दरवाजे खोल देगा.
Advertisement
4/15
लेकिन दूसरी पारी में तो टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने लुटिया ही डुबो दी. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भारत के 90 रन पर 6 विकेट गिरा दिए हैं और टीम इंडिया पर तीसरे दिन ही हारने का खतरा है.
5/15
दूसरी पारी में पृथ्वी शॉ 14 रन, मयंक अग्रवाल 3 रन, चेतेश्वर पुजारा 24 रन, कप्तान विराट कोहली 14 रन, अजिंक्य रहाणे 9 रन और उमेश यादव 1 रन बनाकर चलते बने.
6/15
पहली पारी के आधार पर सात रन की बढ़त हासिल करने वाले भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 90 रन पर छह विकेट गंवा दिए. भारत की कुल बढ़त 97 रन की है.
7/15
दूसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा जिसमें 262 रन पर 16 विकेट गिरे. न्यूजीलैंड ने अपने सभी 10 जबकि भारत ने छह विकेट गंवाए.
8/15
दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट (13 रन पर तीन विकेट) ने गेंद को काफी मूव कराया और भारतीय बल्लेबाजों को लगातार मुसीबत में डालकर रखा.
9/15
टिम साउदी (20 रन पर एक विकेट), नील वैगनर (18 रन पर एक विकेट) और कोलिन डि ग्रैंडहोम (तीन रन पर एक विकेट) ने भी उनका अच्छा साथ दिया.
Advertisement
10/15
इससे पहले शमी (81 रन देकर चार विकेट), बुमराह (62 रन देकर तीन विकेट) और रवींद्र जडेजा (22 रन देकर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 235 रन पर आउट हो गई.
11/15
दूसरी पारी में बोल्ट ने दूसरे ओवर में ही मयंक अग्रवाल (03) को LBW कर दिया. पृथ्वी शॉ भी 14 रन बनाने के बाद साउदी के बाउंसर पर स्लिप में लाथम को आसान सा कैच दे बैठे.
12/15
कप्तान विराट कोहली (14) एक बार फिर लय में नहीं दिखे. उन्होंने साउदी पर चौके से खाता खोलने के बाद जेमीसन पर दो चौके मारे, लेकिन ग्रैंडहोम की सीधी गेंद को पूरी तरह से चूककर LBW हो गए.
13/15
चेतेश्वर पुजारा (24) और रहाणे (09) ने इसके बाद कुछ देर विकेटों के पतन पर विराम लगाया. रहाणे हालांकि दो रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब नील वैगनर की गेंद पर ग्रैंडहोम ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपका दिया.
14/15
रहाणे हालांकि क्रीज पर बिलकुल भी सहज नहीं दिखे और वैगनर की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौट गए.
15/15
पुजारा भी इसके बाद बोल्ट की तेजी से अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए जबकि इस तेज गेंदबाज ने उमेश यादव (01) को भी बोल्ड किया.