टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी. दोनों टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आज चौथी बार भिड़ेंगी. मैच से पहले दोनों टीमों ने नेट पर पसीना बहाया और मस्ती के अंदाज में भी नजर आए. टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने भी प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया.
इस मैच में भारत के लिए रन मशीन साबित हो सकते हैं विराट कोहली. विराट फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं. इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में विराट अपने तेवर पहले ही दिखा चुके हैं.
प्रैक्टिस के दौरान युवराज सिंह के फेस एक्सप्रेशन ही दिखा रहे हैं कि वो इस 'जंग' के लिए पूरी तरह तैयार हैं. युवी ने भी प्रैक्टिस मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टी-20 वर्ल्ड कप में तो वैसे ही युवी का बल्ला जमकर चलता है.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के धुरंधरों ने नेट पर फुटबॉल का मजा भी लिया.
टीम इंडिया के लिए ये दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए मुसीबत साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तानी टीम के आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एशिया कप में टीम इंडिया के मुंह से जीत छीनने में अहम भूमिका निभाई थी. एक बार फिर अफरीदी ऐसा ही कुछ करने की फिराक में होंगे.
पाकिस्तान विकेटकीपर बल्लेबाज उमर अकमल देखने में भले ही छोटे कद के हों लेकिन लंबे शॉ़ट खेलने में माहिर हैं और ऐसे में वो टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल अपनी फिरकी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को फांसने के लिए तैयार हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ इस अंदाज में नजर आए.