scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा

2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 1/7
श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर अरविंद डी सिल्वा ने अपने देश के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगमगे के 2011 वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स होने के दावों को झूठ बताया है. उन्होंने हालांकि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और श्रीलंका क्रिकेट (SLC) से जांच शुरू करने का अनुरोध किया है. डी सिल्वा ने श्रीलंकाई अख्बार से कहा, 'हम हमेशा लोगों को झूठ से दूर नहीं रख सकते. मैं आईसीसी, बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट से इस मामले की जांच शुरू करने का अनुरोध करता हूं.'
2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 2/7
अरविंद डी सिल्वा ने कहा, 'भारत ने साल 2011 का वर्ल्ड कप जीता. सचिन तेंदुलकर जैसे कई खिलाड़ी अपने जीवन के इन पलों को संजोते है. मुझे लगता है कि अगर इस वर्ल्ड कप के फिक्स होने की जांच होती है, तो यह सचिन और भारत के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के हित में होगा. यह भारत सरकार और उनके क्रिकेट बोर्ड का कर्तव्य है कि वह उठ रहे इस मुद्दे की निष्पक्ष जांच शुरू करें.'
2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 3/7
डी सिल्वा ने कहा, 'जब इस तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं, तो यह बहुत सारे लोगों को प्रभावित करता है. इस मामले में न केवल हम, चयनकर्ताओं, खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन और वह भारतीय क्रिकेटर भी प्रभावित होंगे, जिन्होंने वर्ल्ड कप जीता था. हमें एक बार सभी के लिए यह स्पष्ट करना होगा कि हम जिस खेल से प्यार करते हैं, वह निष्पक्ष है.' इससे पहले श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंद अलुथगमगे ने एक साक्षात्कार में कहा था कि मुंबई में मेजबान भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल मुकाबला फिक्स था.
Advertisement
2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 4/7
महिंदानंद अलुथगमगे ने न्यूज फर्स्ट से कहा था, 'साल 2011 में खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल फिक्स था. मैं अपने बयान पर कायम हूं. यह उस समय हुआ था जब मैं खेल मंत्री था. अपने देश की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए और अधिक खुलासे नहीं करना चाहता हूं. भारत के खिलाफ उस मैच को हम जीत सकते था. मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं. मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा, लेकिन कुछ समूह जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे.'
2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 5/7
मंत्री के इस दावे के बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा और पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने उनसे सबूत पेश करने को कहा था. 2 अप्रैल, 2011 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले को भारतीय टीम ने छह विकेट से जीता था. श्रीलंका को लगातार दूसरी बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.
2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 6/7
मंत्री के दावे के बाद श्रीलंका के खेल मंत्रालय ने 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में फिक्सिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. मंत्रालय की विशेष जांच इकाई इस मामले की जांच करेगी. 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में कुमार संगकारा टीम के कप्तान थे.
2011 WC फाइनल के फिक्स होने का दावा, इस दिग्गज ने बताया झूठा
  • 7/7
कुमार संगकारा ने कहा कि इस आरोप की तह तक पहुंचना सबसे अच्छी बात होगी. संगकारा ने न्यूज फर्स्ट से कहा था,  'तब किसी को भी अटकलें लगाने की जरूरत नहीं होगी और वे इसकी तह तक जा सकते हैं. यही कार्रवाई का सबसे विवेकपूर्ण तरीका होना चाहिए.'
Advertisement
Advertisement