भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को कटक में खेले गए आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली.
2/10
कटक में वेस्टइंडीज पर इस सीरीज जीत के साथ ही भारत ने कैरिबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10 वनडे सीरीज जीतने का कमाल किया. हालांकि यह जीत इतनी आसान नहीं थी.
3/10
इस मैच में भारतीय पारी के दौरान 47वें ओवर में कप्तान विराट कोहली का विकेट गिरा तो फैंस की धड़कनें बढ़ गईं. कोहली जब आउट हुए तो भारत का स्कोर 286 रन पर 6 विकेट हो गया. यहां से टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीत के लिए 30 रनों की दरकार थी.
Advertisement
4/10
कोहली के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर ने रवींद्र जडेजा के साथ 30 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. विराट कोहली के आउट होने के बाद लगा कि टीम इंडिया को मैच जीतने में मुश्किल होगी.
5/10
लेकिन कोहली के आउट होने से बाद शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली इसमें दो चौके और एक छक्का शामिल रहा. शार्दुल ठाकुर की इस पारी ने भारत को मैच को वापस ला दिया.
6/10
कप्तान विराट कोहली ने मैच के अगले दिन शार्दुल ठाकुर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तुला मानला रे ठाकुर'. इसका मतलब था 'तुमको मान गए शार्दुल ठाकुर'.
7/10
आखिरी के तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी और शार्दुल ने शेल्डन कॉटरेल के ओवर में छक्का और चौका जड़कर भारत की जीत पक्की कर दी.
8/10
मैच के बाद कोहली ने कहा, 'अगर छोटी साझेदारी भी अच्छी होती हैं तो सामने वाला घबरा जाता है. जब मैं आउट हो गया तो शार्दुल निराश हुआ लेकिन जडेजा को देखकर उसमें कॉन्फिडेंस आ गया.'
9/10
कोहली ने कहा, 'हमारे पास तेज गेंदबाज हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा स्पिनर भी अच्छा काम कर रहे हैं. बाहर जाकर सीरीज जीतने का बड़ा श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है. हम उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जो अच्छा कर सकते हैं और यह जारी रहेगा.'
Advertisement
10/10
बता दें कि कटक के बाराबती स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 315 रन बनाए. विंडीज ने मैच और सीरीज जीत के लिए भारत को 316 रनों का टारगेट दिया. जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.