scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!

तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 1/11
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक टी-20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच बुधवार शाम 7 बजे से शुरू होगा.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 2/11
खराब फिल्डिंग और लचर गेंदबाजी का खामियाजा भुगत रही टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ निर्णायक टी-20 मैच में उतरेगी तो उसे अपनी कमियों से पार पाकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा. दो बार की वर्ल्ड चैम्पियन वेस्टइंडीज ने तिरूवनंतपुरम में दूसरा मैच जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी की.  इससे पहले विराट कोहली की शानदार पारी के दम पर भारत ने हैदराबाद में पहला मैच जीता था.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 3/11
ओपनर: भारत के लिए बल्लेबाजी कभी समस्या नहीं थी. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले दो मैचों में नाकाम रहे लेकिन अब घरेलू मैदान पर बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. केएल राहुल ने मौके का पूरा फायदा उठाया.
Advertisement
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 4/11
नंबर 3: नंबर तीन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. विराट कोहली ने हैदराबाद में करियर की सर्वश्रेष्ठ 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी, लेकिन तिरुवनंतपुरम में वह फ्लॉप रहे थे.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 5/11
नंबर 4: नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. श्रेयस अय्यर का नंबर 4 पर स्ट्राइक रेट भी बहुत बेहतरीन है. हालांकि इस सीरीज में श्रेयस अय्यर का बल्लेबाजी में जादू देखने को नहीं मिला है. श्रेयस अय्यर उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं.

तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 6/11
नंबर 5 और विकेटकीपर: ऋषभ पंत पर विकेटकीपिंग और नंबर 5 पर बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. पंत के लिए हालात मुश्किल होते जा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी के वारिस समझे जा रहे पंत के लिए अपेक्षाओं का दबाव सह पाना मुश्किल हो रहा है. चौथे नंबर पर उतरकर पिछली सात टी-20 पारियों में पंत ने नाबाद 33, 18, 6, 27, 19, 4 रन बनाए हैं. पंत ने टी-20 क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. संजू सैमसन जैसे क्रिकेटरों से प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे पंत को समय रहते प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 7/11
नंबर 6 और ऑलराउंडर: पिछले मैच में विराट कोहली ने एक बड़ा प्रयोग किया और अपनी जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए 26 साल के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को भेज दिया. शिवम दुबे ने इस बड़े मौके का फायदा उठाते हुए 30 गेंदों में 54 रन ठोक डाले. शिवम दुबे की पारी में 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. अपना पांचवां ही टी-20 मैच खेल रहे शिवम दुबे ने अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से टी-20 फॉर्मेट के उस्ताद माने जाने वाले कीरोन पोलार्ड को भी डरा दिया.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 8/11
नंबर 7: रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट में भी टीम इंडिया को मजबूती देंगे.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 9/11
स्पिन डिपार्टमेंट: इस मैच में स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को मिल सकता है. देखना यह है कि टीम प्रबंधन युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को उतारता है या चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को मौका मिलता है. सुंदर ने पिछले पांच टी-20 मैचों में सिर्फ तीन विकेट लिए हैं. उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों में 23 ओवरों में 144 रन दे डाले. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी-20 मैचों में उसे विकेट नहीं मिली. कप्तान कोहली सुंदर की फील्डिंग को लेकर भी चिंतित होंगे. पिछले मैच में सुंदर ने लेंडल सिमंस का आसान कैच टपकाया. सिमंस ने 45 गेंद में 67 रन बनाकर वेस्टइंडीज की जीत की नींव रखी. कुलदीप ने आखिरी टी-20 मैच हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था. पहले दो मैचों में उन्हें टीम में जगह नहीं मिल सकी.
Advertisement
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 10/11
तेज गेंदबाज: तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को मौका दिया गया है. आखिरी मैच में कोहली यहां बदलाव कर मोहम्मद शमी को मौका दे सकते हैं. टेस्ट में दमदार प्रदर्शन वाले शमी को इस सीरीज में मौका नहीं मिला है. वह भुवनेश्वर कुमार या दीपक चहर, किस गेंदबाज के स्थान पर आएंगे यह देखना होगा.
तीसरा टी-20 आज, इस PLAYING XI के साथ उतरेगा भारत!
  • 11/11
प्लेइंग इलेवन:

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत  (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.

Advertisement
Advertisement