scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया

दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 1/16
टी‍म इंडिया ने वेस्‍टइंडीज को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 2/16
वेस्‍टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्‍य रखा था. इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 3/16
युवा बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार 117 और रोहित शर्मा के 90 नाबाद रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से पराजित कर दिया.
Advertisement
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 4/16
कोहली ने 123 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 117 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 98 गेंदों पर 90 रनों की अहम पारी खेली.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 5/16
रोहित शर्मा ने 90 रनों की नाबाद पारी खेली.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 6/16
चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 163 रनों की साझेदारी हुई. शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 7/16
सिमन्स आखिर में नौवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 8/16
यादव ने दिनेश रामदीन (2) के रूप में तीसरा विकेट लिया.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 9/16
भारत की तरफ से उमेश यादव ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये.
Advertisement
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 10/16
भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में वीरेंद्र सहवाग का टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के फैसले को सही साबित करने में देर नहीं लगायी.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 11/16
विनयकुमार ने 14वें ओवर में फार्म में चल रहे डेरेन ब्रावो :13: और डेंजा हयात को आउट करके कैरेबियाई टीम को बैकफुट पर भेज दिया.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 12/16
वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के पांच विकेट 63 रन पर पवेलियन लौट गये और लग रहा था कि वह सस्ते में सिमट जाएगा लेकिन पहले सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स (78) ने उसकी उम्मीद जगायी और बाद में रामपाल और रोच ने सारे समीकरण बदल कर रख दिये.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 13/16
विनयकुमार ने 14वें ओवर में फार्म में चल रहे डेरेन ब्रावो (13) को चलता कर दिया.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 14/16
वेस्टइडीज का नौवां विकेट 36वें ओवर में गिरा था लेकिन आखिरी जोड़ी अंतिम 14 ओवर आसानी से खेल गयी.
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 15/16
यादव ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एड्रियन बराथ को बाहर की तरफ स्विंग लेती गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच देने के लिये मजबूर किया.
Advertisement
दूसरे वनडे में भारत ने वेस्‍टइंडीज को धोया
  • 16/16
वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने दसवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया. रामपाल 86 रन बनाकर नाबाद रहे.
Advertisement
Advertisement