टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है.
वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में भारत ने 48.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
युवा बल्लेबाज विराट कोहली के शानदार 117 और रोहित शर्मा के 90 नाबाद रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से पराजित कर दिया.
कोहली ने 123 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 117 रन बनाए, जबकि रोहित शर्मा ने 98 गेंदों पर 90 रनों की अहम पारी खेली.
रोहित शर्मा ने 90 रनों की नाबाद पारी खेली.
चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 163 रनों की साझेदारी हुई. शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
सिमन्स आखिर में नौवें बल्लेबाज के रूप में रन आउट हुए.
यादव ने दिनेश रामदीन (2) के रूप में तीसरा विकेट लिया.
भारत की तरफ से उमेश यादव ने 38 रन देकर तीन विकेट लिये.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में वीरेंद्र सहवाग का टास जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देने के फैसले को सही साबित करने में देर नहीं लगायी.
विनयकुमार ने 14वें ओवर में फार्म में चल रहे डेरेन ब्रावो :13: और डेंजा हयात को आउट करके कैरेबियाई टीम को बैकफुट पर भेज दिया.
वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के पांच विकेट 63 रन पर पवेलियन लौट गये और लग रहा था कि वह सस्ते में सिमट जाएगा लेकिन पहले सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स (78) ने उसकी उम्मीद जगायी और बाद में रामपाल और रोच ने सारे समीकरण बदल कर रख दिये.
विनयकुमार ने 14वें ओवर में फार्म में चल रहे डेरेन ब्रावो (13) को चलता कर दिया.
वेस्टइडीज का नौवां विकेट 36वें ओवर में गिरा था लेकिन आखिरी जोड़ी अंतिम 14 ओवर आसानी से खेल गयी.
यादव ने अपने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर एड्रियन बराथ को बाहर की तरफ स्विंग लेती गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल को कैच देने के लिये मजबूर किया.
वेस्टइंडीज के रवि रामपाल ने दसवें नंबर के बल्लेबाज के तौर पर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का नया विश्व रिकार्ड बनाया. रामपाल 86 रन बनाकर नाबाद रहे.