टी-20 वर्ल्ड कप के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने वाले युवराज सिंह फॉर्म में लौट आए हैं और साथ ही लौट आई है उनके चेहरे की मुस्कान भी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवी ने शानदार 60 रनों की पारी खेली और भारत को 159 रनों के स्कोर तक पहुंचाया.
मैच के बाद विराट कोहली कुछ इस तरह सवार हो गए युवी के कंधों पर और युवी भी मस्त होकर चल दिए विराट को कंधे पर बिठा.
युवी ने जीत की नींव रखी तो आर अश्विन ने अपनी फिरकी में फंसा कर कंगारुओं को हार के कगार तक पहुंचाया. आर अश्विन ने 4 विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
आर अश्विन लगातार दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच बने हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भी उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 86 रनों पर ही आलआउट हो गई.
युवराज सिंह ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 60 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के जड़े.
इससे पहले बाकी तीनों मैचों में युवी का बल्ला नहीं चल पाया था.
युवी के अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 20 गेंदों पर 24 रनों की अहम पारी खेली.