टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में टीम इंडिया के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी.
टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली. कोहली ने 44 गेंदों पर 72 रनों की आतिशी पारी खेली.
चौके के रूप में विनिंग शॉट खेलकर पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर कोहली ने टीम इंडिया को जीत दिलाई.
धोनी ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर रन नहीं लेकर विराट को विनिंग शॉट खेलने का मौका दिया.
विराट कोहली ने मैच विनिंग पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के जड़े.
कोहली ने 35 गेंदों पर पचासा जड़ा.
विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 173 रनों की चुनौती रखी थी.
टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेंडरिक्स ने 2, पारनेल और इमरान ताहिर ने एक-एक विकेट लिया.
दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन विराट कोहली ने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया.
आर अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की और मैच में 3 विकेट झटके.
आज टीम इंडिया की फील्डिंग थोड़ी खराब रही.
दक्षिण अफ्रीका के लिए प्लेसिस ने 58 रनों की शानदार पारी खेली.
प्लेसिस के अलावा डुमिनी ने नाबाद 45 रन बनाए.