अजिंक्य रहाणे ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा और मैन ऑफ द मैच बने.
रहाणे के इस शॉट को
लपकने में नाकामयाब रहे कैप्टन कुक. गेंद छूटी और वो बस गेंद को देखते रह
गए.
उन्होंने 100 गेंद पर 106 रनों की शानदार पारी खेली.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला पूरा कर लिया है. पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में शिखर धवन ने छक्का जड़कर टीम इंडिया को 9 विकेट की शानदार जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे धवन का बल्ला इस मैच में जमकर बोला. धवन ने 81 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 97 रन बनाए. 4 छक्कों में विजयी छक्का भी शामिल था. जिसे धवन ने जड़ा और उसकी खुशी दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली के चेहरे पर भी साफ दिखी.
एलिस्टेयर कुक इस हार से बहुत निराश दिखे. उनकी टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में टीम इंडिया से मात खा गई.
शिखर धवन और रहाणे दोनों ने अपने-अपने 50 रन छक्का जड़कर पूरे किए. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर सभी इंग्लिश गेंदबाजों की नाक में दम कर दिया.
इस मैच में टीम इंडिया को जबरदस्त समर्थन मिला. कई भारतीय फैन्स इस मैच को देखने पहुंचे.
इंग्लैंड की ओर से एकमात्र पचासा मोईन अली के बल्ले से निकला. मोईन ने 50 गेंद पर 67 रनों की पारी खेली.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. उनके खाते में तीन विकेट गए.
भुवनेश्वर कुमार ने ही टीम इंडिया की जीत की नींव रखी. अपने तीसरे ही ओवर में इस गेंदबाज ने इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.