भारतीय टीम ने विराट कोहली (106 रन) के शतक और वीरेंद्र सहवाग (96 रन) के साथ 173 रन साझेदारी की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 21 रन से जीत दर्ज की.
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (133 रन) के शानदार शतक के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 293 रन ही बना सकी.
मेजबान टीम की तरफ से संगकारा ने 151 गेंद में 12 चौके की मदद से सर्वाधिक 133 रन की पारी खेली और उनका शानदार शतक भी टीम के काम नहीं आ सका.
भारत की ओर से आर अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव ने दो-दो जबकि जहीर खान और प्रज्ञान ओझा ने एक-एक विकेट चटकाये.
लंबे आराम के बाद जहीर खान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की.
इस मुकाबले में प्रज्ञान ओझा ने एक विकेट हासिल किया.
23 वर्षीय कोहली ने 113 गेंद की पारी में नौ चौके जबकि दूसरे ओवर में शून्य पर तिलकरत्ने दिलशान द्वारा जीवनदान पाने वाले सहवाग ने अपनी 97 गेंद की पारी में 10 चौके जड़े.
सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 21 रन से हरा दिया है. टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य रखा था.
इसके जवाब में मेजबान टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कुमार संगकारा ने सर्वाधिक 133 रन का योगदान किया.
मेजबान टीम की ओर से संगकारा ने मैदान के हर ओर बेहतरीन शॉट जमाए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 12 चौके लगाए.
पहले वनडे मैच में संगकारा का शानदार शतक भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सका.
सीरीज के पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य रखा. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रन का योगदान किया.
टीम इंडिया की पारी का आगाज कुछ खास अच्छा नहीं रहा. गौतम गंभीर 3 रन बनाकर ही आउट हो गए. श्रीलंका के तेज गेंदबाज कुलसेकरा ने गंभीर को बोल्ड कर टीम इंडिया को पहला झटका दिया.
वीरेंद्र सहवाग से शतक की पूरी उम्मीद थी, पर वे शतक से सिर्फ 4 रन दूर ही आउट हो गए.
टीम इंडिया को दूसरा झटका वीरेंद्र सहवाग के रूप में लगा.
सहवाग ने शानदार 96 रन बनाए, पर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए.
विराट कोहली 113 गेंदों में 106 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए.
कोहली ने अपने वनडे करियर का 12वां शतक जमाया. श्रीलंका के खिलाफ यह उनका चौथा शतक है.
कोहली ने इसके साथ ही एक इतिहास भी रच दिया. एकदिवसीय इतिहास में सबसे तेज 12 शतक बनाने वाले वह खिलाड़ी बन गए.
सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 55 गेंदों पर तेजी से 79 रन जोड़े. सुरेश रैना 59 रन बनाकर परेरा के शिकार बने.
संगकारा और तिसारा परेरा (44 रन, 28 गेंद में तीन चौके और एक छक्का) ने सातवें विकेट के लिये 78 रन जोड़े, लेकिन तब तक टीम के हाथों से मैच निकल चुका था. लसिथ मलिंगा ने अंत में एक चौका और दो छक्के जमाकर 10 गेंद में नाबाद 19 रन बनाये.
विकेट लेने के बाद साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न मनाते हुए प्रज्ञान ओझा.
धोनी (35) और रैना ने इसके बाद मिलकर पांचवें विकेट के लिये 79 रन की भागीदारी की.
रोहित शर्मा (05) क्रीज पर उतरे, लेकिन वह 34वें ओवर में एंजेलो मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड हो गये.
सहवाग लंबे समय तक खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने छठे ओवर में मलिंगा की गेंद पर दो चौके जमाकर अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी की शुरुआत की.