scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा

चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 1/22
चौथे वनडे में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर ना सिर्फ शानदार जीत दर्ज की बल्कि 5 मैचों की श्रृंखला पर 3-1 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली. भारत की जीत के नायक रहे विराट कोहली जिन्‍होंने ने केवल 119 गेंदों में शानदार 128 रन बनाए और भारत की जीत सुनिश्चित कर दी.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 2/22
भारत ने पहला और तीसरा वनडे मैच भी जीता था जबकि दूसरे मैच में उसे हार झेलनी पड़ी थी.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 3/22
सुरेश रैना ने भी कोहली का बखूबी साथ दिया. रैना ने भी नाबाद अर्द्धशतकी पारी खेली.
Advertisement
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 4/22

भारत की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 109 रन था लेकिन पहले मैच में शतक जड़ने वाले कोहली ने फिर से श्रीलंकाई गेंदबाजों को अपने निशाने पर रखा और नाबाद 128 रन की जोरदार पारी खेली.

चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 5/22
 वीरेंद्र सहवाग (34) और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 52 रन की साझेदारी करके स्थिति संभाली लेकिन आठ रन के अंदर सहवाग और रोहित शर्मा के आउट होने से भारत फिर संकट में पड़ गया.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 6/22
गौतम गंभीर (00) के पहले ओवर में ही लसिथ मालिंगा की गेंद पर बोल्ड हो जाने से भारतीयों के लिये संभलकर खेलना लाजिमी हो गया था.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 7/22
विराट कोहली के खिलाफ अपील करते श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 8/22
मनोज तिवारी के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील करते श्रीलंकाई गेंदबाज जीवन मेंडिस.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 9/22
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी रही. श्रीलंका की ओर से उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े.
Advertisement
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 10/22
श्रीलंका का पहला विकेट दिलशान के रूप में गिरा. दिलशान को 42 रन के निजी योग पर अशोक डिंडा की गेंद पर विकेट कीपर महेंद्र सिंह धौनी ने विकेट के पीछे लपका। दिलशान ने सात चौके लगाए. दिलशान के आउट होने के बाद थरंगा भी 51 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर धौनी के हाथों स्टम्प आउट हो गए.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 11/22
थरंगा ने 73 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया. विकेट कीपर बल्लेबाज दिनेश चांदीमल ने 28 रनों का योगदान दिया. उन्हें मनोज तिवारी ने इरफान पठान के हाथों कैच कराया. चांदीमल ने लाहिरू थिरिमान्ने के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 12/22
भारतीय गेंदबाज मनोज तिवारी ने 4 विकेट झटके.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 13/22
कप्तान माहेला जयवर्धने कुछ खास नहीं कर सके और वह तीन रन बनाकर वीरेंद्र सहवाग की गेंद पर धौनी के हाथों कैच आउट हो गए.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 14/22
जीतने के बाद पवेलियन लौटरे विराट कोहली और सुरेश रैना.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 15/22
जीत के बाद विराट कोहली ने सुरेश रैना को गले लगा लिया.
Advertisement
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 16/22
शतक बनाने के बाद विराट कोहली ने बल्‍ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार किया.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 17/22
शतकवीर विराट कोहली को बधाई देते सुरेश रैना.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 18/22
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच के दौरान शॉट लगाते विराट कोहली.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 19/22
श्रीलंकाई बल्‍लेबाज जीवन मेंडिस और विकेटकीपर दिनेश चंडीमल भारतीय बल्‍लेबाज मनोज तिवारी के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की अपील करते हुए.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 20/22
अपने साथी खिलाडि़यों के साथ विकेट लेने की खुशी मनाते मनोज तिवारी.
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 21/22
श्रीलंकाई बल्‍लेबाज थिसारा परेरा का विकेट लेने के बाद सुरेश रैना और रोहित शर्मा खुशी मनाते हुए.
Advertisement
चौथा वनडे जीत टीम इंडिया ने किया श्रृंखला पर कब्‍जा
  • 22/22
शॉट लगाते श्रीलंकाई बल्‍लेबाज लहीरू थिरुमने. थिरुमने ने 47 रनों की पारी खेली.
Advertisement
Advertisement