scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब

टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 1/14
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवां और अंतिम वनडे भी 20 रन से जीत लिया.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 2/14
भारत की ओर से इरफान पठान इस जीत के नायक रहे. उन्‍होंने श्रीलंका के 5 विकेट चाटकाए. साथ ही पठान ने बल्‍लेबाजी में भी जौहर दिखाए और 29 रन बनाकर नाबाद रहे.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 3/14
वीरेन्‍द्र सहवाग की जगह ओपनिंग में उतरे अजिंक्‍य रहाणे सिर्फ 9 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
Advertisement
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 4/14
अंतिम वनडे जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज अब 4-1 से अपने नाम कर ली.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 5/14
राहित शर्मा एक बार फिर कोई कमाल नहीं कर पाए और उन्‍होंने टीम के स्‍कोर में सिर्फ 4 रन का योगदान दिया.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 6/14
इस तरह अब टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग में ऑस्‍ट्रेलिया के बराबर हो गई है लेकिन दश्‍मलव अंकों के हिसाब से ऑस्‍ट्रेलिया ही फिलहाल नंबर वन बना रहेगा.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 7/14
गौतम गंभीर और मनोज तिवारी ने भारतीय पारी को मजबूती दी और इस बीच दोनों ने अपने-अपने अर्द्धशतक भी पूरे किए.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 8/14
धोनी ने इसके बाद परेरा पर लगातार तीन चौके जड़े लेकिन मालिंगा की गेंद पर पुल करने के प्रयास में उन्होंने विकेट के पीछे कैच दे दिया. मालिंगा का यह वनडे में 200वां विकेट था.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 9/14
कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी ने 38 गेंद पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन ठोके.
Advertisement
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 10/14
टीम इंडिया की ओर से रखे गए 295 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 45.4 ओवरों में 274 रन पर ही ढेर हो गई.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 11/14
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कुल स्कोर में अभी 13 रन ही जुड़े थे कि तिलकरत्ने दिलशान खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 12/14
भारत ने बल्लेबाजी पावरप्ले के दौरान तीन विकेट गंवाये. मालिंगा ने तिवारी को बाउंसर पर कैच देने के लिये मजबूर किया और फिर अगली गेंद पर सुरेश रैना को स्लिप में कैच कराया.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 13/14
जीवन मेंडिस ने 72 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए उम्‍मीदें कायम रखी, लेकिन पठान ने उन्‍हें आउट करके मैच भारत की झोली में डाल दिया.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज, न. 1 के ताज के करीब
  • 14/14
भारत की ओर से पठान ने पांच विकेट झटके जबकि डिंडा ने दो एवं जहीर खान ने एक विकेट लिया.
Advertisement
Advertisement