scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला | पढ़ें

तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 1/17
अजिंक्य रहाणे भले ही नौ रन से शतक से चूक गये लेकिन गौतम गंभीर के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड को तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 3-0 की निर्णायक बढ़त बना ली.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 2/17
रहाणे ने 104 गेंद में छह चौकों की मदद से 91 रन की पारी खेलने के अलावा गौतम गंभीर (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 जबकि पार्थिव पटेल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 3/17
भारत एक समय 27 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद संकट में घिर गया था लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (31 गेंद में नाबाद 35, तीन चौके) और रविंद्र जडेजा (24 गेंद में नाबाद 26, दो चौके) ने अंत में छठे विकेट के लिए सिर्फ 46 गेंद में 65 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को 299 रन के लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
Advertisement
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 4/17
रहाणे ने गंभीर (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए 111 जबकि पार्थिव पटेल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 5/17
गंभीर और रहाणे दोनों ने खुलकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को काफी परेशान किया.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 6/17
गंभीर ने ब्रेसनेन पर चौका जड़कर खाता खोला जबकि रहाणे ने ग्रीम स्वान की गेंद पर एक रन के साथ 59 गेंद में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 7/17
भारत ने इसके साथ ही इंग्लैंड में पांच मैचों की वनडे श्रृंखला 0-3 से गंवाने का बदला भी चुका लिया.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 8/17

भारत के युवा सलामी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे केवल 9 रने से अपने शतक से चूक गए.

तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 9/17
पार्थिव और रहाणे दोनों ने ब्रेसनेन और जेड डर्नबैक पर चौके मारे और 15 ओवर में टीम का स्कोर 75 रन तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने 16वें ओवर में गेंदबाजी पावर प्ले लिया और ब्रेसनेन ने चौथी गेंद पर ही पार्थिव को पगबाधा आउट कर दिया. टीवी रीप्ले में हालांकि अंपायर का यह फैसला काफी करीबी लग रहा था.
Advertisement
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 10/17
पार्थिव पटेल का विकेट लेने के बाद खुशी मनाते इंग्‍लैंड टीम के तेज गेंदबाज टिम ब्रेसनन.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 11/17
एलिस्टेयर कुक ने 34वें ओवर में एक बार फिर गेंद स्टीवन फिन को थमाई जिन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए गंभीर को पीटरसन के हाथों कैच करा दिया.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 12/17
अपनी लाख कोशिशों के बावजूद इंग्‍लैंड के गेंदबाज भारतीय खिलाडि़यों को रोकने में कामयाब नहीं हो सके और भारत ने श्रृंखला पर कब्‍जा जमा लिया.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 13/17
इससे पहले इंग्लैंड ने जोनाथन ट्राट (नाबाद 98), समित पटेल (नाबाद 70) और केविन पीटरसन (64) के अर्धशतकों की मदद से चार विकेट पर 298 रन बनाये थे.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 14/17
ट्राट ने 116 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके जड़े जबकि समित ने केवल 43 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे.
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 15/17
ट्राट ने पीटरसन (64) के साथ तीसरे विकेट के लिए 101 जबकि समित के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 71 गेंद पर 103 रन की अटूट साझेदारी की.
Advertisement
तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 16/17

इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज समित पटेल ने भी शानदार 70 रनों की पारी खेली और नाबाद रहे.

तीसरा वनडे जीत भारत ने जीती श्रृंखला  | पढ़ें
  • 17/17
इंग्लैंड की शुरूआत खराब रही जब कप्तान कुक (03) चौथे ओवर में ही तेज गेंदबाज आर विनय कुमार की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये.
Advertisement
Advertisement