scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता

एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 1/15
सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर और उप कप्तान विराट कोहली के शतकीय प्रहारों से विशाल स्कोर खड़ा करने वाले भारत ने इसके बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से आज यहां श्रीलंका को 50 रन से हराकर एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज किया.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 2/15
कप्‍तान धोनी और रैना ने अंतिम 5 ओवरों में 63 रन ठोंक कर भारत का स्‍कोर 300 के पार पहुंचाया. धोनी ने महज 26 गेंद में एक छक्‍का और 6 चौके की मदद से 46 रन बनाए वहीं रैना ने 17 गेंद में एक छक्‍का और 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 3/15
गंभीर ने 118 गेंद 100 जबकि कोहली ने 120 गेंद पर 108 रन की पारी खेली और इस बीच दूसरे विकेट के लिये 205 रन जोड़े जो इस टूर्नामेंट में दूसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.
Advertisement
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 4/15
इन दोनों ने ही अपनी पारियों में सात-सात चौके लगाये. कोहली ने इस बीच श्रीलंका के खिलाफ 1000 रन भी पूरे किये.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 5/15
इन दोनों के एक ओवर में आउट होने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (26 गेंद पर नाबाद 46) ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली और सुरेश रैना (17 गेंद पर नाबाद 30) के साथ मिलकर अंतिम पांच ओवर में 63 रन बनाये. इस बीच सात चौके और दो छक्के भी लगे.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 6/15
टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे भारत ने बेहद सतर्क शुरुआत की. नुवान कुलशेखरा ने पहले ओवर में कुछ स्विंग हासिल करके जतला दिया कि पहले पावरप्ले में रन बनाना आसान नहीं होगा.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 7/15
भारत ने शुरुआती दस ओवर में 43 रन बनाये और इस बीच सचिन तेंदुलकर का विकेट भी गंवाया जिनके 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार 33वीं पारी तक खिंच गया.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 8/15
गंभीर और कोहली भी खुलकर नहीं खेल पाये लेकिन उन्होंने एक दो रन लेकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 9/15
आउटफील्ड तेज थी लेकिन गेंदबाजों ने कम अवसरों पर ही सीमा रेखा के दर्शन कर पायी. यहां तक कि गेंदबाजी पावरप्ले में भी एक चौका लगा. इस बीच गंभीर जब 36 रन पर थे तब सीकुगे प्रसन्ना की गेंद पर दिनेश चंदीमल ने उनका कैच छोड़ा.
Advertisement
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 10/15
बल्लेबाजी पावरप्ले 36वें ओवर से लिया गया और इस बीच दो जमे हुए बल्लेबाजों के बावजूद केवल 34 रन बने और सिर्फ एक चौका लगा.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 11/15
तब तक गंभीर और कोहली दोनों ही शतक के करीब पहुंच गये थे. कोहली पहले से ही 99 रन पर विराजमान थे और गंभीर ने 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर फारवेज महरूफ की गेंद चार रन के लिये भेजकर खुद को कोहली की रनसंख्या तक पहुंचाया.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 12/15
श्रीलंका ने दो अनुभवी बल्लेबाजों कप्तान महेला जयवर्धने(78) और कुमार संगकारा(65) के अर्धशतकों से कड़ा जवाब देने की कोशिश की लेकिन बल्लेबाजी पावरप्ले में चार विकेट गंवाने से उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा और आखिर में उसकी टीम 45.1 ओवर में 254 रन पर सिमट गयी.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 13/15
जयवर्धने ने हालांकि दूसरे छोर से तेजी से रन बटोरने जारी रखे. उन्होंने प्रवीण कुमार पर लगातार छक्का और चौका लगाया. इसके बाद संगकारा ने भी रविंदर जडेजा की गेंद छह रन के लिये भेजी. अश्विन ने नये बल्लेबाज दिनेश चंदीमल(13) को बोल्ड करके श्रीलंका को बैकफुट पर भेजा.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 14/15
बल्लेबाजी में यदि गंभीर और कोहली ने जलवा दिखाया तो गेंदबाजी में इरफान पठान, आर विनयकुमार और आर अश्विन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को ढेर करने में अहम भूमिका निभायी.
एशिया कप के पहले मैच में भारत जीता
  • 15/15
श्रीलंका के लिये बल्लेबाजी पावरप्ले घातक साबित हुआ और उसने 22 गेंद के अंदर चार महत्वपूर्ण विकेट गंवाये. अश्विन ने पावरप्ले के पहले ओवर में ही दोनों जमे हुए बल्लेबाज संगकारा और लाहिरू तिरिमाने(29) को पवेलियन की राह दिखायी.संगकारा का स्वीप शाट डीप मिडविकेट पर कैच में तब्दील हुआ. उनकी 87 गेंद की पारी में दो चौके और एक छक्का शामिल है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement