पदक की उम्मीद लाइट वेल्टर मुक्केबाज मनोज कुमार ने तुर्कमेनिस्तान के सरदार हुडायबर्ड को 13-7 से पीटकर 64 किग्रा वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में शान से प्रवेश कर लिया.
25 वर्षीय मनोज ने मंगलवार देर रात हुए बाउट में लगातार दबदबा बनाए रखा और मुक्कों की बौछार लगाते हुए बाउट अपने नाम की.
मनोज कुमार प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं.
मणिपुर के देवेंद्रो ने ओलंपिक में शानदार आगाज किया. उन्होंने एक्सेल एरेना में पुरुष लाइट फ्लाईवेट वर्ग (49 किग्रा) के मुकाबले में सिर्फ दो मिनट और 24 सेकेंड में जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश किया.
रैफरी ने होंडुरास के बायर्न मोलिना फिगुएरोआ के खिलाफ देवेंद्रो के एकतरफा मुकाबले को उस समय रोक दिया जब पहले राउंड में भी 36 सेकेंड का समय बाकी था.
बैडमिंटन युगल में ज्वाला और अश्विनी की राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी ने अपने अंतिम लीग मैच में लेई याओ और शिंता मुलिया सारी की सिंगापुर की दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी को वेम्बले एरेना में यहां सीधे गेमों में 34 मिनट में 21-16, 21-15 से हराया.
दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाले वियतनाम के टिएन मिन्ह एनगुएन को ग्रुप डी के अपने दूसरे और अंतिम मैच में सीधे गेमों में 21-9, 21-14 से हराकर पुरुष एकल के अंतिम 16 में प्रवेश किया.
हैदराबादी कश्यप ने इससे पहले ग्रुप मैच में बेल्जियम के युहान टेन को हराया था और वह प्री क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के निलुका करूणारत्ने से भिड़ेंगे जिन्होंने जापान के आठवें वरीय केनेची टैगो को हराकर उलटफेर किया.
लंदन ओलिंपिक में भारतीय भारोत्तोलन अभियान निराशाजनक तरीके से समाप्त हुआ क्योंकि के रवि कुमार एक्सेल एरीना में पुरुषों के 69 किग्रा वर्ग में खराब प्रदर्शन करके बाहर हो गए.
भारतीय तीरंदाजों ने एक बार फिर निराश किया जब तरूणदीप राय, राहुल बनर्जी, जयंत तालुकदार और चेक्रोवोलू स्वुरो बाहर हो गए.
तालुकदार और स्वुरो को व्यक्तिगत स्पर्धाओं के पहले दौर में ही शिकस्त का सामना करना पड़ा. अमेरिका के जैकब वुकी ने तालुकदार को 6-0 से हराया.