scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच

इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 1/16
भारत में पहली बार आयोजित हो रही फार्मूला वन रेस के लिये दो हजार करोड़ रूपये के लागत से बनाये गये बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मंगलवार को पहली बार इसमें भाग लेने वाली कारों ने ट्रैक का जायजा लिया.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 2/16
इस सर्किट पर 30 अक्तूबर से फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री का आयोजन किया जायेगा.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 3/16
भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नरेन कार्तिकेयन ने इस ट्रैक को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ट्रैक बताते हुए कहा कि मैंने दुनिया के करीब करीब सभी फार्मूला वन ट्रैक पर कार चलायी है लेकिन मुझे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट सबसे अच्छा लगा.
Advertisement
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 4/16
किसी भी निजी कंपनी द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा खेल ढांचा है जो फार्मूला वन आयोजित करने वाली संस्था एफआईए के दिशानिर्देशों के तहत तैयार किया गया है.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 5/16
इस सर्किट पर विश्वस्तरीय सुविधायें मौजूद हैं और दुनिया भर की अब तक की फार्मूला वन रेस की सुविधाओं को देखने के बाद इन्हें उच्च स्तर की बनाया गया है.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 6/16
इस बीच जेपी स्पोर्ट्स अंतरराष्ट्रीय लिमिटेड कहा कि भारत में आयोजित हो रही पहली फार्मूला वन ग्रां प्री के 70 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं जबकि कारपोरेट बाक्स के टिकट भी करीब करीब समाप्त हो चुके हैं.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 7/16
इंडियन ग्रां प्री के आयोजक जेएसआईएल ने फार्मूला वन प्रेमियों के उत्साह को देखते हुए टिकटों की कीमत को आगामी रविवार के दिन 20,000 रूपये तक घटा दिया है.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 8/16
जेपीएसआई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी समीर गौड़ ने कहा कि कुल टिकट में से करीब 70 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं जबकि कारपोरेट बाक्स के भी 90 प्रतिशत टिकट निकल गये हैं.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 9/16
उन्होंने कहा कि रेस के टिकट की काफी मांग थी जिसके बाद कंपनी ने 23 अक्तूबर के दिन टिकट की कीमत घटाने का फैसला किया है.
Advertisement
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 10/16
इससे इस स्टैंड की 35,000 रूपये की कीमत का टिकट 15,000 रूपये हो जायेगा.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 11/16
क्लासिक स्टैंड का टिकट उस दिन 6500 के बजाय 4000 रूपये का मिलेगा जबकि पिकनिक स्टैंड का टिकट 3000 का हो जायेगा जिसकी सामान्य कीमत 6000 रूपये है.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 12/16
इसमें करीब 55 कारपोरेट बाक्स हैं जिसमें प्रत्येक में 30 सीटें हैं. आयोजकों को टिकटों की बिक्री से करीब 150 करोड़ रूपये आमदनी होने का अनुमान है.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 13/16
भारत में पहली बार आयोजित हो रही फार्मूला वन रेस के लिये दो हजार करोड़ रूपये के लागत से बनाये गये बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर मंगलवार को पहली बार इसमें भाग लेने वाली कारों ने ट्रैक का जायजा लिया.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 14/16
इस सर्किट पर 30 अक्तूबर से फार्मूला वन इंडियन ग्रां प्री का आयोजन किया जायेगा.
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 15/16
किसी भी निजी कंपनी द्वारा बनाया गया यह सबसे बड़ा खेल ढांचा है जो फार्मूला वन आयोजित करने वाली संस्था एफआईए के दिशानिर्देशों के तहत तैयार किया गया है.
Advertisement
इंडियन ग्रां प्री फार्मूला वन का ट्रैक लांच
  • 16/16
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट 5.4 किमी लंबा है जो 875 एकड़ में फैला हुआ है.
Advertisement
Advertisement