सरदार सिंह: सरदार सिंह को टीम का इंजन भी कहा जाता है. वह मिड फील्ड से पूरे खेल को कंट्रोल करते हैं. खेल के जानकारों के अनुसार वह मौजूदा टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
संदीप सिंह: दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रेग फ्लिकरों में से एक संदीप सिंह ने टीम इंडिया की तरफ से खूब गोल किए हैं. उनकी वापसी की कहानी सभी को प्रेरित करती है.
भारतीय हॉकी टीम बीजिंग ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी, लेकिन इस बार भारतीय टीम ने उसकी भरपाई करने के लिए कमर कस ली है.
सरदारा सिंह और संदीप सिंह पर टीम इंडिया की उम्मीदों का काफी दारोमदार है. इसके अलावा शिवेंद्र सिंह और एस वी सुनील भी टीम इंडिया को मुश्किलों से निकालने का माद्दा रखते हैं.
भारतीय हॉकी टीम से लंदन ओलंपिक में पदक जीतने की उम्मीद की जा रही है. ओलंपिक के लिए कमर कस कर तैयार भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी फोटोशूट में कुछ इस अंदाज में नजर आए.
लंदन ओलंपिक से पहले देश के हॉकी खिलाड़ियों का फोटोशूट.
फोटोशूट में खिलाड़ियों ने थामा गेम स्टिक का साथ.
मिडफिल्ड की जान माने जाने वाले सरदारा सिंह मस्ती के मूड में.
हॉकी खिलाड़ियों के इस फोटोशूट को देखकर आप भी रह जाएंगे स्तब्ध.
ड्रेग फ्लिक चलाने में माहिर संदीप सिंह भी इस फोटोशूट का हिस्सा बने.
इस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि मैदान पर प्रेक्टिस करते हुए खिलाड़ियों की फोटो खींच ली गई.
हॉकी की ये खिलाड़ी हैं देश की शान.