संदीप सिंह: दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रेग फ्लिकरों में से एक संदीप सिंह ने टीम इंडिया की तरफ से खूब गोल किए हैं. उनकी वापसी की कहानी सभी को प्रेरित करती है.
सरदार सिंह: सरदार सिंह को टीम का इंजन भी कहा जाता है. वह मिड फील्ड से पूरे खेल को कंट्रोल करते हैं. खेल के जानकारों के अनुसार वह मौजूदा टीम में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
एसवी सुनील: सुनील मिडफील्ड में खेलते हैं और ड्रेग फ्लिक स्पेशलिस्ट हैं. सुनील ने पाकिस्तान में ही पाकिस्तान के खिलाफ विजयी गोल दाग कर सुर्खियां बटोरी और दिखाया कि पेनल्टी स्पॉट अकेली जगह नहीं है, जहां से वे गोल कर सकते हैं.
भारत छेत्री: वह टीम के गोलकीपर और कप्तान हैं. वह अच्छे गोलकीपर होने के साथ ही बेहतरीन प्रेरक भी हैं. वह सामने आकर टीम का नेतृत्व करते हैं और कई शॉनदार गोल रोककर टीम को मुसीबत से निकालते हैं.
युवराज वाल्मिकी: युवराज टीम की युवा सनसनी हैं. उन्हें भारतीय हॉकी का भविष्य माना जाता है. यह स्ट्राइक बहुत तेज और अचूक है, उनके अंदर बड़ी ही आसानी से विपक्षी डिफेंस को भेदने की बेमिसाल क्षमता है.
शिवेन्द्र सिंह: शिवेन्द्र भारतीय हॉकी टीम के बेहतरीन स्ट्राइकर हैं. उनमें अनुभव तो है ही, वे एक विश्वस्तरीय स्ट्राइकर हैं. एयरफोर्स का यह खिलाड़ी अपने ट्रेडमार्क उड़ते हुए सैल्यूट करने के अंदाज के लिए जाना जाता है.
माइकल नोब्स: कोच माइकल नोब्स ने टीम इंडिया की किस्मत बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने टीम की फिटनेस को सुधारने के साथ ही खिलाड़ियों को मॉडर्न तकनीक से रूबरू करवाया है. खिलाड़ियों को उनपर खूब भरोसा है.