एक के बाद एक लगातार पांच हार के साथ भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक अभियान बुरी तरह से फ्लॉप हो गया.
ओलंपिक के इतिहास में सबसे शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को मंगलवार को आखिरी लीग मैच में बेल्जियम ने 3-0 से हरा दिया.
मैच के दौरान भारत ने गोल करने के कई मौके गंवाये और लगातार पांच मैच हारकर एक अंक भी नहीं बटोर सका.
आठ बार की चैम्पियन भारतीय टीम पूल मैचों में खाता खोले बिना आखिरी स्थान पर रही.
अब 11वें और 12वें स्थान के प्लेआफ मुकाबले में भारत की टक्कर दक्षिण अफ्रीका से होगी.