भारतीय बैडमिंटन का ओलंपिक में अभियान निराशाजनक तरीके से शुरू हुआ क्योंकि ज्वाला गुट्टा और वी डीजू की मिश्रित युगल जोड़ी शुरुआती ग्रुप मैच में तोंतोवी अहमद और लिलियाना नातसीर की इंडोनेशियाई जोड़ी से सीधे सेटों में हार गयी.
राहुल बनर्जी एलिमिनेशन स्टेज के दौरान निशाना साधते हुए.
भारतीय टीम नियमित चार राउंड के बाद जापनी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 214 के स्कोर से बराबरी पर थी. लेकिन यु इजियू, हिदेकी किकुची और ताकाहारू फुरूकावा की तिकड़ी ने शूट आफ में भारतीयों को 29-27 से पछाड़ दिया.
भारतीय तीरंदाज जयंदा तालुकदार एलिमिनेशन स्टेज के दौरान निशाना साधते हुए. भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम शनिवार को लार्डस क्रिकेट मैदान में जापान से तनावपूर्ण प्री क्वार्टरफाइनल शूट ऑफ में हारकर ओलंपिक खेलों से बाहर हो गयी.
भारत की सोनिया चानू ओलंपिक महिला भारोत्तोलन में प्रभावित करने में नाकाम रही और उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा. महिलाओं के 48 किग्रा भार वर्ग में चानू ने स्नैच में 74 तथा क्लीन एवं जर्क में 97 किग्रा भार उठाया.
मेक्सिको के आस्कर वाल्डेज फियेरो भारतीय युवा मुक्केबाज शिवा थापा को हराने के बाद.
तीसरे और आखिरी दौर में थापा अपनी लय को कायम नहीं रख सके. उनके पास आस्कर के मुक्कों का जवाब नहीं था.
तीसरे दौर में आस्कर को सात और थापा को तीन अंक मिले.
थापा पदक की उम्मीद माने जा रहे थे. अठारह बरस के थापा को 9-14 से पराजय झेलनी पड़ी.
दूसरे दौर में लग रहा था कि थापा पासा पलट देंगे. उन्होंने दूसरे दौर में कई मुक्के लगाते हुए चार अंक बनाये जबकि आस्कर को तीन अंक मिले.
जापान की मिजुकी फुजी और रीका काकिवा ने भारतीय जो़ड़ी को हराने के लिए कड़ा संघर्ष किया.
मिजूकी फुजी और रेइका काकीवा की जोड़ी ने ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा को 43 मिनट में 16-21, 18-21 से हराया.
मिजूकी फुजी और रेइका काकीवा की जोड़ी भारतीय जोड़ी को हराने के बाद एक दूजे को बधाई देती हुई.
ज्वाला गुट्टा और एक और शिकस्त का सामना करना पड़ा जब उनकी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी महिला युगल में मिजूकी फुजी और रेइका काकीवा की जोड़ी से हार गई.
जयंत तालुकदार, राहुल बनर्जी और तरूणदीप राय की तिकड़ी शुक्रवार को रैंकिंग राउंड में अंतिम 12वें स्थान पर रही थी.