साक्षी धोनी ने ट्विटर पर बेटी जिवा की कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं. साक्षी ने इसके साथ ही एक वीडियो भी शेयर किया है.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी आईपीएल-8 के दौरान कई बार अपनी बेटी के साथ नजर आए. 'डैडी कूल' के लगभग हर मैच में जिवा अपनी मां के साथ पहुंच रही हैं.
आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों की मौजूदगी होती है. धोनी की बेटी के साथ कैरेबियाई क्रिकेटर क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो ने सेल्फी क्लिक की.
इस दौरान धोनी की पत्नी साक्षी धोनी रावत भी नजर आईं. जबकि जिवा 'डैडी कूल' की गोद में ही नजर आईं.
इस इवेंट में आशीष नेहरा भी नजर आए.
क्रिस गेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे हैं जबकि ब्रावो धोनी की ही टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं.
कैरेबियाई खिलाड़ी डैरेन सैमी और क्रिस गेल ने जिवा के साथ कुछ यादगार पल बिताए.
धोनी, साक्षी और जिवा की परफेक्ट फैमिली फोटो.
चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच में कैप्टन कूल एम एस धोनी की बेटी जिवा भी नजर आई. मैच के दौरान जिवा अपनी मां साक्षी धोनी की गोद में नजर आई तो जीत का जश्न धोनी ने अपनी बेटी के साथ मनाया.
इस फोटो को धोनी के ऑफिशियल फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. धोनी ड्रेसिंग रूम में अपनी बेटी जिवा को गोद में लिए नजर आ रहे हैं.
मैच के दौरान साक्षी के साथ बेटी जिवा डैडी कूल के खेल का मजा लेती नजर आई.
यह पहला मौका है जब किसी आईपीएल के मैच में साक्षी के साथ जिवा को भी देखा गया.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल एम एस धोनी इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग में व्यस्त हैं लेकिन जब मौका मिलता है तो अपनी बेटी जिवा के साथ नजर आ जाते हैं. केयरिंग पापा की तरह धोनी अपनी बेटी को गोद में लिए कई बार नजर आ चुके हैं.
इस तस्वीर में एम एस धोनी और साक्षी की बेटी जिवा नींद में मुस्कुराती नजर आ रही है. साक्षी धोनी के फेसबुक पेज पर इस तस्वीर को शेयर किया गया है.
धोनी अपनी बेटी जिवा को बड़े प्यार से गोद में लिए नजर आए.
चेन्नई सुपर किंग्स की टी-शर्ट में अपनी बेटी और पत्नी के साथ नजर आए धोनी.
स्टेडियम में भले ही धोनी की बेटी नजर ना आई हो लेकिन इन तस्वीरों से साफ है कि सीएसके टीम के साथ जिवा और साक्षी भी धोनी के साथ ट्रैवल कर रहे हैं.
धोनी के आधिकारिक फेसबुक पेज की यह प्रोफाइल पिक्चर है. इस तस्वीर में जिवा बहुत क्यूट नजर आ रही है.
एकबार फिर सीएसकी टीशर्ट में नजर आए डैडी धोनी.
टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी रावत धोनी अपनी बच्ची के साथ पहली बार नजर आए.
धोनी पत्नी साक्षी और बेटी जिबा के साथ शनिवार को रांची पहुंचे.
धोनी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर ये तस्वीरें शेयर की गईं हैं जिसमें धोनी अपनी बच्ची जिवा को गोद में लिए नजर आए.
इन तस्वीरों में धोनी पीछे की तरफ कंधे की बैग लटकाए हुए हैं और आगे 'बेबी करियर बैग' में उनकी प्यारी बेटी जिवा दिखाई दे रही है.
6 फरवरी को साक्षी ने बच्ची को जन्म दिया था. उस समय धोनी वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में थे. इससे पहले साक्षी ने जिवा की एक तस्वीर ट्वीट की थी , जिसमें बच्ची का सिर्फ हाथ ही नजर आ रहा था.
धोनी ने गोद में बेटी जीवा को लिया हुआ हैं और उन्होंने उसका मुंह हाथ से ढका हुआ है.
कैप्टन कूल धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सुरेश रैना की शादी से लौटते वक्त रांची एयरपोर्ट पर कैमरे में कैद हो गए.
धोनी की बेटी का ये पहला पब्लिक अपियरंस था. जिबा की एक झलक देखने के लिए रांची एयरपोर्ट पर सैकड़ों लोग जमा हुए थे.