ऋषभ पंत को जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले वनडे में सिर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे थे. लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की थी. दूसरे और तीसरे वनडे में भी राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाले रखा, जिससे भरत को मौका नहीं मिल पाया.