लिएंडर पेस (पुरुष युगल और मिश्रित युगल)
भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने 1996 अटलांटा ओलंपिक में एकल प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर 44 साल का सूखा खत्म किया था. लंदन ओलंपिक में लिएंडर पेस युवा खिलाड़ी विष्णु वर्धन के साथ पुरुष युगल वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. मिश्रित युगल वर्ग में पेस के साथ नजर आएंगी सानिया मिर्जा.
महेश भूपति (पुरुष युगल)
महेश भूपति के लिए ओलंपिक मेडल जीतने के लिए यह आखिरी मौका होगा. लिएंडर पेस के साथ 4 ओलंपिक में साथ खेलने के बाद इस बार ऑल इंग्लैंड क्लब के ग्रास कोर्ट पर रोहन बोपन्ना के साथ नजर आएंगे महेश भूपति. भूपति-बोपन्ना की जोड़ी ने अबतक 14 टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया है और सिर्फ 1 में जीत हासिल की है. हालांकि कई मौकों में इस जोड़ी ने शानदार खेल भी दिखाया है.
रोहन बोपन्ना (पुरुष युगल)
अपनी शानदार सर्विस के लिए मशहूर रोहन बोपन्ना लंदन ओलंपिक में महेश भूपति के जोड़ीदार होंगे. युगल वर्ग में पाकिस्तान आसिम उल हक के साथ जोड़ी बनाकर बोपन्ना ने खासा नाम कमाया. हालांकि लंदन ओलंपिक की खातिर उन्होंने भूपति के साथ जोड़ी बना ली है.
सानिया मिर्जा (महिला युगल और मिश्रित युगल)
लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने में नाकाम रही सानिया मिर्जा को इन खेलों में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री मिली है. खराब फॉर्म और चोटों की वजह से सानिया मिर्जा की रैकिंग में लगातार गिरावट आई है. हालांकि इस साल की शुरुआत में उन्होंने महेश भूपति के साथ फ्रेंच ओपन जीता था. पर इस ओलंपिक में वे लिएंडर पेस के साथ मिश्रित युगल वर्ग में हिस्सा लेंगीं. इसके अलावा सानिया मिर्जा को रश्मि चक्रवर्ती के साथ लंदन ओलंपिक में महिला युगल टेनिस स्पर्धा के लिये वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है.
रश्मि चक्रवर्ती (महिला युगल)
राष्ट्रीय स्तर पर खासा नाम कमाने वाली रश्मि चक्रवर्ती महिला युगल वर्ग में सानिया मिर्जा की जोड़ीदार होंगी. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी का कभी न हार मानने वाला रवैया कोर्ट पर सानिया के लिए खासा मददगार साबित हो सकता है. इससे पहले सानिया और रश्मि की जोड़ी ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था.
सोमदेव देववर्मन (पुरुष एकल)
सोमदेव देववर्मन को भी पुरूष एकल में वाइल्ड कार्ड मिला है. कंधे की चोट से उबर रहे सोमदेव देववर्मन के लिए लंदन ओलंपिक की राह आसान नहीं होगी.
विष्णु वर्धन (पुरुष युगल)
देश के युवा टेनिस खिलाड़ी विष्णु वर्धन के लिए लंदन ओलंपिक का टिकट किसी सपने का समान है. भूपति और पेस के बीच उपजे विवाद के कारण विष्ण वर्धन को लंदन ओलंपिक खेलों में लिएंडर पेस का जोड़ीदार बनाया गया है. इस युवा खिलाड़ी के लिए लंदन गेम्स अनुभव हासिल करने का बेहतरीन मौका होगा.