सुशील कुमार (66 किलोग्राम)
बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर सुशील कुमार ने देश में कुश्ती को नया आयाम दे दिया. 66 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लेने वाले सुशील कुमार ने इस साल के मई माह में आयोजित वर्ल्ड क्वालिफायिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक हासिल कर लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.
अमित कुमार (55 किलोग्राम)
19 वर्षीय अमित कुमार के दृढ़निश्चयी रवैये ने कोचों का ध्यान उनकी ओर खींचा है. अमित कुमार के रोल मॉडल हैं सुशील कुमार. अस्टाना में आयोजित एशियन क्वालीफिकेशन मीट में शानदार जीत की बदौलत अमित कुमार ने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.
योगेश्वर दत्त (60 किलोग्राम)
योगेश्वर दत्त के लिए यह तीसरा ओलंपिक होगा. वे पदक जीतने के मजबूत दावेदार माने जा रहे है. इस सीजन में योगेश्वर का फॉर्म शानदार रहा है. अस्टाना में आयोजित एशियन क्वालीफिकेशन मीट में रजत पदक हासिल कर उन्होंने लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया है.
गीता फूगट (55 किलोग्राम)
लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर गीता फूगट ने इतिहास रच दिया हैं. वे ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं. एशियन क्वालीफिकेशन मीट में स्वर्ण पदक जीत उन्होंने लंदन का टिकट हासिल किया. कुश्ती गीता के खून में बसता है. उन्हें उनके पीता महावीर सिंह ने कोच किया है जो खुद भी पहलवान थे.
नरसिंह यादव (74 किलोग्राम)
राष्ट्रीय परिदृश्य पर नरसिंह ने धीरे-धीरे ख्याति हासिल किया है. कोचों को उनके प्रतिभा पर खासा भरोसा है. नरसिंह ने हेलसिंकी में आयोजित वर्ल्ड क्वालीफायर में गोल्ड जीतकर लंदन ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया.