scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज

इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 1/8
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने यह बताया कि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब थे, लेकिन उनके हाथ से यह मौका फिसल गया.
इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 2/8
इंजमाम उल हक के मुताबिक वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले एक पारी में 400 रनों का आंकड़ा छू सकते थे.  इंजमाम ने लाहौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2002 में 329 रनों की पारी खेली थी.

 

इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 3/8
इंजमाम ने कहा कि इस मैच में मुझे लगा था कि मैं 400 रनों तक पहुंच सकता हूं. मेरे पास यकीनन हनीफ मोहम्मद भाई का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन मैं आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुआ. बता दें कि हनीफ मोहम्मद ने साल 1958 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की पारी खेली थी.
Advertisement
इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 4/8
इंजमाम ने कहा कि मैं कभी भी रिकॉर्ड के लिए नहीं खेला. लेकिन बाकी के बल्लेबाज मेरा साथ देते तो मैं 400 रन बना सकता था. इंजमाम ने कहा, जिस तरह मैं बल्लेबाजी कर रहा था उसके सामने न्यूजीलैंड के सभी गेंदबाज पस्त हो चुके थे.
इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 5/8
इंजमाम ने कहा, 'उस दिन लाहौर में गर्मी बहुत ज्यादा थी, जब मैंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा तो तब तक न्यूजीलैंड के गेंदबाज थक चुके थे. ऐसा लग रहा था कि मैं आउट नहीं हो सकता. इमरान नजीर ने इस भी इस मैच में शतक लगाया था.'
इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 6/8
इंजमाम ने कहा, 'मैंने 329 रन बनाए थे जो मेरे टेस्ट करियर का सर्वाधिक स्कोर रहा. मेरे साथ इमरान नजीर ने भी शतक जमाया था. मेरे पास यकीनन हनीफ मोहम्मद भाई का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, लेकिन मैं आखिरी बल्लेबाज के तौर पर आउट हुआ.'
इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 7/8
इंजमाम उल हक ने कहा कि मैंने कुछ देर और बल्लेबाजी की होती तो मैं 400 रन भी पूरे कर सकता था. बता दें कि इंजमाम तो इस रिकॉर्ड तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा ने दो साल बाद एंटिगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ 400 रन ठोक दिए.
इंजमाम होते इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के उस्ताद! ब्रायन लारा के सिर सज गया ताज
  • 8/8
ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में रिकॉर्ड 400 रन बनाने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. लारा का ये रिकॉर्ड 2004 से अभी तक अजेय है.
Advertisement
Advertisement