scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

IPL: CSK की ओपनिंग जोड़ी हो रही फ्लॉप, क्या धोनी करेंगे बदलाव?

IPL
  • 1/5

चेन्नई ने आईपीएल के पहले मैच में मौजूद विजेता मुंबई इंडियंस को मात दी थी, लेकिन इसके बाद उसे अपने दोनों मैचों में हार मिली. हार से ज्यादा चिंताजनक चेन्नई के खेलने का तरीका और उसके खिलाड़ियों का फॉर्म है. महेंद्र सिंह धोनी हालांकि अपनी करिश्माई कप्तानी के लिए जाने जाते हैं और अभी लीग के काफी मैच बाकी हैं इसलिए चेन्नई को कोई भी टीम हल्के में नहीं ले सकती.

IPL
  • 2/5

लेकिन अपने पुराने फॉर्म में वापसी के लिए चेन्नई को चाहिए की उसके खिलाड़ी बेहतर करें. अभी तक सिर्फ फाफ डु प्लेसिस ही टीम के लिए रन कर सके हैं. उनके अलावा कोई और चेन्नई का बल्लेबाज बल्ला नहीं चला पाया है. अंबति रायडू ने पहले मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन चोट के कारण वह बाकी के दो मैच नहीं खेल पाए थे.

IPL
  • 3/5

रायडू हैदराबाद के खिलाफ मैच में आते हैं तो टीम को मजबूती मिलेगी, लेकिन अगर नहीं तो चेन्नई के लिए परेशानी है. उनके स्थान पर आए ऋतुराज गायकवाड़ पूरी तरह से विफल रहे थे. धोनी बल्लेबाजी क्रम में काफी नीचे आ रहे हैं और इसलिए उनकी आलोचना भी हो रही है. टीम की बल्लेबाजी को देखते हुए यह जरूरी भी है कि धोनी जैसा अनुभवी बल्लेबाज ऊपर आकर बल्लेबाजी करे. हैदराबाद के खिलाफ धोनी ऊपर आते हैं या नहीं देखना होगा.

Advertisement
IPL
  • 4/5

चेन्नई को साथ ही इंतजार होगा कि शेन वॉटसन फॉर्म में लौटें और उनके सलामी जोड़ीदार मुरली विजय का भी बल्ला चले. चेन्नई की एक और समस्या ओपनिंग पार्टरनशिप की रही है. इस मैच में विजय और वॉटसन के कंधों पर इस कमी को दूर करने की जिम्मेदारी है. चेन्नई को रायडू के अलावा ड्वेन ब्रावो की वापसी का भी इंतजार है और यह दोनों हैदराबाद के खिलाफ खेलते देखे जा सकते हैं. इन दोनों के आने से चेन्नई को वो संतुलन और अनुभव मिलेगा जिसकी उसे दरकार है.

IPL
  • 5/5

अगर रायडू आते हैं तो तय है कि ऋतुराज बाहर जाएंगे, लेकिन ब्रावो आते हैं तो कौन बाहर बैठेगा वो धोनी के लिए माथापच्ची होगी क्योंकि उनके स्थान पर आने वाले सैम कुरेन ने पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गेंदबाजी में दीपक चाहर, सैम कुरेन, जोश हेजलवुड का प्रदर्शन औसत ही रहा है. वहीं, स्पिन में रवींद्र जडेजा और पीयूष चावला भी ज्यादा कारगर साबित नहीं हुए हैं.

Advertisement
Advertisement