उन्होंने कहा, 'हम बीसीसीआई की एसओपी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हम समझते हैं कि यह मुश्किल समय है और बोर्ड पर पहले से ही काफी दबाव है. हमने भी अपना रोडमैप बना लिया कि हम टूर्नामेंट में किस एप्रोच के साथ जाएंगे और इसे बीसीसीआई की एसओपी के साथ मिलाकर लागू करेंगे, जो हमे अगले कुछ दिनों में मिल जाएगी.' यूएई रवाना होने के सवाल पर अधिकारी ने कहा, 'देखते हैं, शायद 21 या 22 अगस्त तक. अंतिम तारीख अभी तय नहीं गई है. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के साथ होने वाली बैठक के बाद स्थिति साफ हो जाएगी.'