scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

MI vs CSK: ओपनिंग को लेकर मुंबई के सामने बड़ा सवाल, लिन को कहां मिलेगा मौका

Chris Lynn
  • 1/5

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन पिछले साल यूएई में खेले गए टी-10 टूर्नामेंट की फॉर्म के भरोसे आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. कोविड-19 के कारण आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा. पहले मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा.
 

Chris Lynn
  • 2/5

मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर लिन के हवाले से लिखा है, 'पिछले साल अबु धाबी में खेले गए टी-20 टूर्नामेंट की मेरे साथ कुछ अच्छी यादे हैं, इसलिए उम्मीद है कि मैंने जो प्रदर्शन तब किया था वो मेरे लिए यहां काम आएगा और उम्मीद है कि मैं कुछ अच्छा प्रदर्शन कर पाऊं.'

Chris Lynn
  • 3/5

टीम के कोच महेला जयवर्धने ने कहा है कि वह सलामी जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करेंगे. रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक ही मुंबई के लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसे में लिन का अंतिम-11 में खेलना मुश्किल सा लग रहा है.

Advertisement
Chris Lynn
  • 4/5

लिन ने कहा, 'रोहित विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं. वह मैदान पर रन बनाते हैं. मैदान के अंदर और बाहर उन्होंने मुंबई के लिए जो योगदान दिया है वो काफी विशेष है और डी कॉक विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार रहे हैं.'

Chris Lynn
  • 5/5

उन्होंने कहा, 'इसलिए, अगर मैं अपनी जगह बना सका और अपना काम कर सका तो यह मेरे लिए अच्छी बात होगी. अंत में शीर्ष क्रम, मध्य क्रम या कहीं भी, जहां महेला चाहें, बल्लेबाजी कर खुश होऊंगा.' दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'लेकिन पहले यह टीम के साथ घुलने-मिलने, ट्रेनिंग करने, अबु धाबी की गर्मी में पसीना बहाने की बात है और इसके बाद वहां जाकर रन करने की बात है.'

Advertisement
Advertisement