टी20 लीग के एक मैच में बैंगलोर ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया.
क्रिस गेल ने अपने सदाबहार विस्फोटक अंदाज में 9 छक्कों की मदद से 85 रन की तूफानी पारी खेलकर बैंगलोर को टी20 लीग में मौजूदा चैंपियन कोलकाता पर 15 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट की शाही जीत दिलाई.
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कोलकाता एक समय मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ रहा था, लेकिन आखिरी 4 ओवरों में 5 विकेट गंवाने से वह आठ विकेट पर 154 रन ही बना पाया.
कोलकाता की यह तीन मैचों में दूसरी हार है.
लंबे-लंबे शॉट्स की बदौलत दर्शकों ने मैच का पूरा-पूरा लुत्फ उठाया.
गेल ने 50 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके भी जमाये तथा टी20 लीग में 14वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने कप्तान विराट कोहली (27 गेंद पर 35 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 63 और एबी डिविलियर्स (22 गेंद पर नाबाद 22) के साथ तीसरे विकेट के लिये 83 रन की अटूट साझेदारी की.
बैंगलोर ने केवल 17.3 ओवर में दो विकेट पर 158 रन बनाकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.