कुंबले ने कहा, ‘जाहिर है टी-20 फॉर्मेट में ऑलराउंडरों का टीम में होना अच्छा होता है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में (जिमी) नीशाम, (शेल्डन) कॉटरेल और (क्रिस) जॉर्डन जैसे ऑलराउंडर हैं. हमारे पास जो रकम थी उसे हम चार विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक लगाना चाहते थे.’