scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

मैक्सवेल के लिए लड़ पड़ी KXIP, कुंबले ने बताया खरीदने का राज

मैक्सवेल के लिए लड़ पड़ी KXIP, कुंबले ने बताया खरीदने का राज
  • 1/5
किंग्स इलेवन पंजाब के हेड कोच अनिल कुंबले ने गुरुवार को कहा कि उनकी फ्रेंचाइजी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी में ग्लेन मैक्सवेल के लिए आक्रामक बोली इसलिए लगाई क्योंकि टीम को मिडिल ऑर्डर में अनुभवी विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत थी.
मैक्सवेल के लिए लड़ पड़ी KXIP, कुंबले ने बताया खरीदने का राज
  • 2/5
मैक्सवेल के लिए दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने खासी दिलचस्पी दिखाई. पंजाब की टीम 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर 31 साल के इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही.
मैक्सवेल के लिए लड़ पड़ी KXIP, कुंबले ने बताया खरीदने का राज
  • 3/5
किंग्स इलेवन पंजाब इस आईपीएल नीलामी में 42.70 करोड़ रुपये की सबसे अधिक राशि के साथ शामिल हुआ. टीम ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के लिए 8.50 करोड़ रुपये खर्च किये.
Advertisement
मैक्सवेल के लिए लड़ पड़ी KXIP, कुंबले ने बताया खरीदने का राज
  • 4/5
कुंबले ने कहा, ‘हम टीम की कमी को दूर करने को लेकर स्पष्ट थे. हमें तेज गेंदबाजों और आक्रामक बल्लेबाजों की जरूरत थी. हमें मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज चाहिए था. इसीलिए हमने ग्लेन मैक्सवेल को चुना.’
मैक्सवेल के लिए लड़ पड़ी KXIP, कुंबले ने बताया खरीदने का राज
  • 5/5
कुंबले ने कहा, ‘जाहिर है टी-20 फॉर्मेट में ऑलराउंडरों का टीम में होना अच्छा होता है. हम भाग्यशाली हैं कि हमारी टीम में (जिमी) नीशाम, (शेल्डन) कॉटरेल और (क्रिस) जॉर्डन जैसे ऑलराउंडर हैं. हमारे पास जो रकम थी उसे हम चार विदेशी खिलाड़ियों पर अधिक लगाना चाहते थे.’
Advertisement
Advertisement