घातक कोरोना वायरस के कारण BCCI ने IPL सीजन 13 को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर रखा है. हालांकि BCCI आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन 25 सितंबर से एक नवंबर के बीच कराने के बारे में सोच रहा है.
2/8
ANI के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी है कि IPL सीजन 13 को संभव हुआ तो विदेश में आयोजित किया जा सकता है.
3/8
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, 'अगर आईपीएल को भारत से बाहर आयोजित करने का विकल्प दिखा तो बोर्ड पीछे नहीं हटेगा. हम पहले भी ऐसा कर चुके हैं और आगे भी कर सकते हैं, लेकिन भारत में आयोजन पहली पसंद है.'
Advertisement
4/8
बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'हमें टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार करना होगा. आईपीएल के बारे में कुछ भी आगे चर्चा करने से पहले हमें टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर साफ तस्वीर चाहिए. अभी बस मैं इतना ही कह सकता हूं कि कोई फैसला नहीं लिया गया है.'
5/8
बता दें कि आईसीसी 10 जून को होने वाली मीटिंग में टी-20 वर्ल्ड कप पर फैसला करेगा. टी-20 वर्ल्ड कप के स्थगित होने पर आईपीएल कराने का रास्ता साफ हो जाएगा.
6/8
कोरोना महामारी के बीच यूएई ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण की मेजबानी की पेशकश की थी. यूएई इससे पहले भी IPL की मेजबानी कर चुका है. भारत में हुए 2014 आम चुनावों के दौरान यूएई ने 20 IPL मैचों का आयोजन किया था.
7/8
अब तक दो बार आईपीएल को भारत से बाहर स्थानांतरित किया जा चुका है. 2009 के आईपीएल संस्करण को लोकसभा चुनाव के कारण दक्षिण अफ्रीका ले जाया गया था. इसके बाद 2014 के चुनाव के समय भी आईपीएल के पहले दो हफ्ते की मेजबानी यूएई ने की थी.
8/8
बता दें कि यूएई से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी BCCI को ऑफर दिया था कि वह श्रीलंका में IPL के आयोजन के लिए तैयार हैं.